बजाज Chetak या Ola, कौन है असली शोला; जिसने मचाया है गदर
2020 में लॉन्च के बाद से चेतक ने 2.5 लाख यूनिट्स बेचीं, जबकि ओला ने 2021 से 6.8 लाख यूनिट्स. नवंबर में ओला की सालाना बिक्री में 30% गिरावट आई, जबकि अक्टूबर में बजाज की बिक्री में 211% की वृद्धि हुई.
देश की सबसे पुरानी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने OLA पर तंज कस एक नई बहस छेड़ दी है. उन्होने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है. उन्होंने ओला के मुकाबले चेतक की ज्यादा बिक्री का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ऋषभ ने बताया है कि दिसंबर के शुरूआती दिनों में बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला से ज्यादा बिके (रजिस्ट्रेशन) है. ऐसे में सवाल उठता है कि बजाज और ओला में कौन भारी है. अगर दोनों स्कूटर के लांचिंग के बाद से अभी तक के आंकड़े देखे जाएं, तो तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाती है.
Bajaj Chetak Vs Ola Scooter
ऑटोकार के डाटा के अनुसार, बजाज चेतक की 2020 में लॉन्च के बाद से करीब 2,50,000 यूनिट्स बिक्री हो चुकी है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक ने 2021 में लॉन्च होने के बाद से लगभग 6,80,000 यूनिट्स बेची हैं.
वहीं नवंबर महीने की बात की जाए, और वाहन पोर्टल से डाटा देखे जाएं, तो तस्वीर कुछ और ही दिखाई देती है. बिजनेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में 25.09 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 27,746 वाहनों की बिक्री की है. जबकि दूसरे नंबर पर टीवीएस रही है, वहीं बजाज ऑटो 24978 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर तीसरे नंबर पर रही है.
लेकिन कैलेंडर ईयर 2024 में अभी तक की कुल बिक्री को देखा जाय तो यहां पर भी ओला ही भारी दिख रही है. ओला ने नवंबर तक 3.92 लाख वाहन बेचे हैं, जबकि बजाज ने 1.73 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.
हालांकि बजाज चेतक के लिए उत्साहजनक बात यह है कि नवंबर में ओला की सालाना बिक्री में 30% की गिरावट आई है. और इधर चेतक की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों स्कूटर की खासियत क्या है. हम बजाज चेतक और Ola S1 Pro की तुलना कर रहे हैं..
- बजाज चेतक: ₹1,10,496 (औसत एक्स-शोरूम कीमत)
- ओला एस1 प्रो: ₹1,40,996 (औसत एक्स-शोरूम कीमत)
पावर और परफॉर्मेंस (Power & Performance)
- बजाज चेतक: 4 kW रेटेड पावर, 123 किमी राइडिंग रेंज, 63 किमी/घंटा टॉप स्पीड.
- ओला एस1 प्रो: 5.5 kW रेटेड पावर, 195 किमी राइडिंग रेंज, 120 किमी/घंटा टॉप स्पीड.
बैटरी और चार्जिंग (Battery & Charging)
- बजाज चेतक: 2.8 kWh बैटरी, 6 घंटे में 0-100% चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग नहीं
- ओला एस1 प्रो: 4 kWh बैटरी, 6.5 घंटे में 0-100% चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग उपलब्ध.
ब्रेक, व्हील और सस्पेंशन (Brakes, Wheels & Suspension)
- बजाज चेतक: फ्रंट सस्पेंशन – सिंगल साइड लीडिंग लिंक, रियर सस्पेंशन – मोनोशॉक, ब्रेक – ड्रम, 12 इंच व्हील्स.
- ओला एस1 प्रो: फ्रंट सस्पेंशन – ट्विन टेलीस्कोपिक, रियर सस्पेंशन – मोनोशॉक, ब्रेक – डिस्क, 12 इंच व्हील्स.
डाइमेंशंस और चेसिस (Dimensions & Chassis)
- ओला एस1 प्रो: कर्ब वजन – 116 किग्रा, सीट की ऊंचाई – 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस – 160 मिमी.
वारंटी (Warranty)
- बजाज चेतक: बैटरी वारंटी – 3 साल या 50,000 किमी, मोटर वारंटी – 7 साल.
- ओला एस1 प्रो: बैटरी वारंटी – 8 साल या 80,000 किमी, मोटर वारंटी – 3 साल.
फीचर्स (Features)
- बजाज चेतक: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी-थीफ्ट सिस्टम, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, LED हेडलाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट।
- ओला एस1 प्रो: 7 इंच टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, GPS और नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल.