Honda ने CB1000 Hornet SP बाइक की रिकॉल की घोषणा की, खराब पार्ट की होगी फ्री बदली
Honda Motorcycle and Scooter India ने अपनी प्रीमियम बाइक CB1000 Hornet SP के कुछ यूनिट को रिकॉल किया है. 2025 में बने कुछ मॉडल में एग्जॉस्ट सिस्टम से निकली ज्यादा गर्मी के कारण चेंज पेडल पिवोट बोल्ट ढीला होकर गिरने की आशंका है, जिससे गियर शिफ्टिंग प्रभावित हो सकती है. कंपनी जनवरी 2026 से पूरे भारत में BigWing Topline डीलरशिप पर प्रभावित पार्ट को फ्री में बदलेगी.
Honda Motorcycle and Scooter India ने अपनी प्रीमियम बाइक CB1000 Hornet SP के कुछ यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि 2025 में बने कुछ मॉडल में एक तकनीकी खराबी पाई गई है, जिसे सही करना जरूरी है. यह समस्या बाइक के एक पार्ट को ढीला कर सकती है जिससे गियर शिफ्टिंग पर असर पड़ सकता है. कंपनी जनवरी 2026 से पूरे भारत में इन पार्ट्स को बदलना शुरू करेगी. यह बदलाव ग्राहको के लिए पूरी तरह फ्री होगा, चाहे बाइक की वारंटी खत्म ही क्यों न हो.
क्यों किया गया है बाइक का रिकॉल
Honda ने बताया कि बाइक के एग्जॉस्ट सिस्टम से निकलने वाली लगातार तेज गर्मी पेंटेड सीटिंग सतह को गर्म कर देती है. इसके कारण चेंज पेडल पिवोट बोल्ट ढीला होकर गिर सकता है. ऐसा होने पर बाइक की गियर शिफ्टिंग प्रभावित हो सकती है. यही कारण है कि कंपनी ने रिकॉल की घोषणा की है.
किन मॉडल को प्रभावित बताया गया
कंपनी ने कहा कि यह समस्या 2025 में बने कुछ CB1000 Hornet SP यूनिट में देखी गई है. हालांकि Honda ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनी बाइके इस खराबी से प्रभावित हुई हैं. लेकिन यह रिकॉल ग्लोबल मार्केट एक्शन के अनुरूप किया गया है.
खराब पार्ट की फ्री में होगी बदल
Honda ने पुष्टि की कि रिकॉल के अंतर्गत प्रभावित पार्ट को बदला जाएगा. यह बदलाव ग्राहको को बिना किसी शुल्क के मिलेगा. कंपनी ने कहा कि चाहे बाइक की वारंटी समाप्त ही क्यों न हो, ग्राहको से कोई खर्च नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक की दुनिया में Royal Enfield की एंट्री, 2027 में लॉन्च होगी Flying Flea, जानें क्या होंगी खासियतें
कहां बदले जाएंगे पार्ट
Honda ने बताया कि पूरे भारत में BigWing Topline डीलरशिप पर पार्ट को बदला जाएगा. कंपनी जनवरी 2026 से रिकॉल प्रक्रिया शुरू करेगी और सभी प्रभावित यूनिट की जांच और रिप्लेसमेंट वहीं की जाएगी.
ग्राहको के लिए कंपनी की सलाह
कंपनी ने ग्राहको से अपील की है कि अगर उनकी बाइक इस मॉडल की है और 2025 में बनाई गई है तो वे जल्द ही नजदीकी BigWing Topline डीलरशिप से संपर्क करें. वहां बाइक की जांच और पार्ट रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.