नवंबर में SUV बाजार में धमाल, Hyundai, Tata और Mahindra एक साथ ला रही हैं तीन नई कारें; मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार नवंबर में तीन नई SUV लॉन्च के साथ उत्साह से भरा रहेगा. Hyundai, Tata और Mahindra एक साथ नए मॉडल पेश करने जा रही हैं, जिनमें Hyundai Venue 2025, Tata Sierra और Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. इन लॉन्च से कॉम्पैक्ट और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपटीशन और तेज होगी, जिससे साल के अंत में बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना है.
Indian Auto Market: SUV मार्केट नवंबर में एक बार फिर रफ्तार पकड़ने जा रहा है. इस महीने तीन बड़ी कंपनियां अपनी नई SUV पेश करने की तैयारी में हैं. Hyundai, Tata और Mahindra तीन नई SUV लॉन्च करने जा रही हैं. Hyundai 4 नवंबर को नया Venue पेश करेगी, Tata 25 नवंबर को Sierra लॉन्च करेगी, जबकि Mahindra अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लेकर आएगी. इन लॉन्च से कॉम्पैक्ट और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपटीशन और बढ़ने की उम्मीद है, जिससे साल के अंत तक पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में नई जान आने की संभावना है.
Hyundai Venue लॉन्च डेट और फीचर्स
Hyundai अपनी सेकंड जनरेशन Venue को 4 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. इस मॉडल में डिजाइन और केबिन लेआउट में बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल. पहली बार डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. कार में ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, डुअल कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले और बोस 8 स्पीकर सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे.
बुकिंग और कीमत की जानकारी
नई Hyundai Venue की बुकिंग 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है. कंपनी की ओर से कीमत का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये के आसपास होगी. नए डिजाइन और फीचर्स की वजह से यह मॉडल Maruti Brezza और Tata Nexon जैसी SUV को कड़ी टक्कर दे सकता है.
Tata Sierra की वापसी
Tata Motors इस महीने 25 नवंबर को अपनी आइकॉनिक SUV Sierra का नया वर्जन लॉन्च करेगी. यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में Curvv और Harrier के बीच पोजिशन की जाएगी. शुरुआत में इसका ICE इंजन वर्जन आएगा और बाद में इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च होगा. नई Sierra का डिजाइन आधुनिक होगा लेकिन इसके क्लासिक लुक को बरकरार रखा गया है.
Sierra के फीचर्स और इंटीरियर
Tata Sierra में तीन स्क्रीन लेआउट दिया जाएगा, इंफोटेनमेंट, ड्राइवर डिस्प्ले और को पैसेंजर स्क्रीन. इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलेंगे. यह SUV स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मानी जा रही है.
Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV
Mahindra and Mahindra भी नवंबर में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV पेश करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी ने अभी तक मॉडल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यही प्लेटफॉर्म Mahindra की BE 6 और XEV 9e जैसी कारों में भी इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर 2025 में बिके रिकॉर्ड तोड़ पैसेंजर वाहन, ये रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानें टॉप पर कौन-सी कंपनी
मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
Hyundai Venue 2025 जहां कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई चुनौती पेश करेगी, वहीं Tata Sierra एक बार फिर क्लासिक लाइफस्टाइल SUV सेगमेंट को मजबूत करेगी. दूसरी ओर Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के EV पोर्टफोलियो को और विस्तार करेगी. तीनों SUV के आने से नवंबर का महीना ऑटो प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है.