Maruti Suzuki का बड़ा फैसला, Grand Vitara की 39506 यूनिट्स वापस बुलाईं; ये है असली वजह

Maruti Suzuki India Limited ने Grand Vitara मॉडल की 39,506 यूनिट्स को रिकॉल करने का बड़ा निर्णय लिया है. कंपनी के अनुसार 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच निर्मित कुछ वाहनों में Speedometer Assembly के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और Warning Light सिस्टम में संभावित तकनीकी खामी पाई गई है. गलत फ्यूल जानकारी से ड्राइविंग सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका के चलते कंपनी सभी प्रभावित ग्राहकों से संपर्क कर रही है.

ग्रैंड विटारा Image Credit: www.nexaexperience.com

Maruti Suzuki Recal: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह Grand Vitara मॉडल की 39,506 यूनिट्स को रिकॉल कर रही है. ये सभी वाहन 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच निर्मित किए गए हैं. इस रिकॉल का कारण स्पीडोमीटर में फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सिस्टम में संभावित तकनीकी खामी बताई गई है.

रिकॉल का कारण

मारुति सुजुकी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कुछ वाहनों में लगी स्पीडोमीटर असेंबली में फ्यूल लेवल और वार्निंग लाइट, वाहन के वास्तविक फ्यूल स्टेटस को सही ढंग से प्रदर्शित नहीं कर सकती. इससे चालक को गलत फ्यूल जानकारी मिल सकती है, जो लंबी दूरी या हाइवे ड्राइविंग के दौरान परेशानी का कारण बन सकती है. कंपनी ने कहा कि यह समस्या सीमित संख्या के वाहनों में देखी गई है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रभावित यूनिट्स को जांच के लिए बुलाया जा रहा है.

नि:शुल्क जांच और पार्ट रिप्लेसमेंट

मारुति सुज़ुकी ने स्पष्ट किया कि प्रभावित ग्राहकों से कंपनी की ओर से सीधे संपर्क किया जाएगा. सभी ऑथराइज्ड डीलर वर्कशॉप्स पर इन वाहनों की नि:शुल्क जांच और पार्ट रिप्लेसमेंट की जाएगी. कंपनी ने कहा कि यह प्रक्रिया ग्राहकों के लिए पूरी तरह फ्री ऑफ कॉस्ट होगी और इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Grand Vitara की लोकप्रियता

मारुति सुज़ुकी की Grand Vitara कंपनी के प्रीमियम SUV सेगमेंट की प्रमुख पेशकश है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था. यह मॉडल भारत ही नहीं, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है. मारुति सुज़ुकी पहले भी अपने कई मॉडलों में ऐसी रिकॉल पहल कर चुकी है, ताकि वाहनों की क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स बनाए रखे जा सकें.

यह भी पढ़ें: IPO फंड के गलत इस्तेमाल की खबर से 11% टूटा इस रेलवे कंपनी का शेयर, कंपनी ने कहा- ‘सब आरोप गलत’