इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में क्रांति, 5 लाख से कम कीमत पर मिलेगी ये कार

MG मोटर इंडिया ने अपने बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम को कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी तक बढ़ा दिया है. जानें क्या है कार की कीमत और फीचर्स.

MG Motor की अनूठी पहल, बिना बैटरी की कीमत चुकाए पाएं इलेक्ट्रिक वाहन Image Credit: Tara Moore/DigitalVision/Getty Images

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) और JSW ने हाल ही में अपने अनोखे ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ (BaaS) प्रोग्राम को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए उसे अपडेट किया है. नए अफडेशन में अब MG कॉमेट EV और MG ZS EV पर भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. कार कंपनी के इस नए वर्जन के बाद इलेकट्रिक वाहन को खरीदना अब और सस्ता होगा. साथ ही ईवी का रख रखाव सरल होगा.

क्या है BaaS प्रोग्राम?

MG मोटर ने अपने पहले विंडसर EV के साथ BaaS प्रोग्राम को लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम के तहत, ग्राहक बिना बैटरी की कीमत चुकाए इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं. बैटरी यूसेज के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. इससे वाहन की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है. यह उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जो कम कीमत में इलेक्ट्रिक वाहन चाहते हैं.

कीमतें और बैटरी किराया

MG कॉमेट EV की अब शुरुआती कीमत ₹4.99 लाख होगी, जिसमें प्रति किलोमीटर ₹2.5 का बैटरी किराया जोड़ा जाएगा. वहीं, MG ZS EV की कीमत ₹13.99 लाख है, जिसमें बैटरी किराया प्रति किलोमीटर ₹4.5 तय किया गया है. यह मॉडल न केवल वाहन की खरीद को किफायती बनाता है, बल्कि ग्राहकों के लिए वाहन के रख रखाव की लागत को भी कम करता है.

MG मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने इस पहल पर कहा, “बीएएएस कार्यक्रम के साथ हमने EV ओनरशिप को और भी सरल बना दिया है. विंडसर EV पर हमें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब हम इसे कॉमेट और ZS EV तक बढ़ा रहे हैं. मुझे यकीन है कि यह अनूठा ओनरशिप मॉडल देश में EV अपनाने को और बढ़ावा देगा.”

सिंगल चार्ज पर शानदार रेंज

MG कॉमेट EV एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जबकि MG ZS EV 461 किलोमीटर की रेंज देती है. यह दोनों ही मॉडल्स ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी दूरी की सुविधा मुहैया करते हैं. BaaS के तहत एक और प्रमुख आकर्षण यह है कि ग्राहक तीन साल के ओनरशिप के बाद MG कॉमेट EV और MG ZS EV के लिए 60% का तय बायबैक मूल्य (Buyback Value) हासिल कर सकते हैं.

फाइनेंस पार्टनर से मिलाया हाथ

BaaS कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एमजी मोटर ने बजाज फिनसर्व, हीरो फिनकॉर्प, विद्युत और इकोफाई ऑटोवर्ट जैसे फाइनेंस पार्टनर से हाथ मिलाया है. यह सभी अनूठी योजना को और भी मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. इस कार्यक्रम के साथ, MG मोटर भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की ओर अपने प्रयासों को और सशक्त कर रही है.