GST कट के बाद गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री! मारुति से टाटा तक सबकी झोली भरी, सरकार की भी हुई बंपर कमाई
GST दरों में हालिया कटौती का असर भारतीय ऑटो सेक्टर में जोरदार तरीके से दिखा है. अक्टूबर में मारुति, टाटा, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी कंपनियों ने रिकॉर्ड स्तर की बिक्री दर्ज की. जानकारों के मुताबिक, यह सिर्फ त्योहारी सीजन का असर नहीं, बल्कि घटे टैक्स से उपभोक्ताओं की खरीदने की क्षमता बढ़ने का नतीजा है. सस्ती हुई गाड़ियों से ग्राहकों की संख्या बढ़ी, जिससे उद्योग में उत्पादन और मांग दोनों में तेजी आई. इसका सीधा फायदा सरकार को भी हुआ, क्योंकि बिक्री बढ़ने से GST कलेक्शन में अप्रत्याशित उछाल देखा गया. कम टैक्स दरों ने उद्योग को नई रफ्तार दी और राजस्व के नए स्रोत खोले. विशेषज्ञ इसे ‘विन-विन’ स्थिति बता रहे हैं, जहां ग्राहकों को सस्ती गाड़ियां मिलीं और सरकार की कमाई भी बढ़ी. यह उदाहरण साबित करता है कि समझदारी भरे टैक्स सुधार अर्थव्यवस्था को दोहरी रफ्तार दे सकते हैं. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी लेते हैं.




