अडानी ग्रुप नॉर्थ-ईस्ट में करने जा रहा बंपर निवेश, असम को मिलेगा 3200 MW का मेगा पावर बूस्ट

अडानी पावर को असम इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (AERC) से आवश्यक मंजूरी मिल चुकी है. अब जल्द ही असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (APDCL) के साथ Power Supply Agreement पर साइन होने की उम्मीद है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड लगभग 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह कंपनी असम में दो पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाएगी.

अडानी समूह. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Group invest in two major power projects: अडानी ग्रुप ने असम में दो बड़े पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए करीब 63000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यह निवेश नॉर्थ-ईस्ट में किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत एक बड़ी कोयला-आधारित पावर प्लांट और दो बड़े पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) बनाए जाएंगे. अडानी समूह ने बताया कि असम सरकार ने दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए Letters of Award (LOA) जारी कर दिए हैं.

लगाएगी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट

अडानी पावर लिमिटेड लगभग 48000 करोड़ रुपये खर्च करके 3200 मेगावॉट का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगाएगी. यह प्लांट DBFOO मॉडल पर बनाया जाएगा, यानी कंपनी खुद इसे डिजाइन, बनाएगी, फाइनेंस करेगी और चलाएगी. इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी पावर ने 6.30 रुपये प्रति यूनिट की टैरिफ बोली जीती है. कंपनी को कोयले की सप्लाई के लिए केंद्र सरकार की SHAKTI नीति के तहत कोयला लिंक भी मिल गया है. यह पावर प्लांट दिसंबर 2030 से चरणों में शुरू होगा. इसके निर्माण के समय करीब 20,000–25,000 लोगों को नौकरी मिलेगी और ऑपरेशन शुरू होने के बाद लगभग 3,500 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा.

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगी निवेश

दूसरी ओर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड लगभग 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह कंपनी असम में दो पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाएगी, जिनकी कुल क्षमता 2,700 मेगावॉट होगी. कंपनी को 500 मेगावॉट अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता का काम भी मिला है, जिसे इन्हीं PSPs के जरिए पूरा किया जाएगा. इन दोनों प्रोजेक्ट्स को मिलाकर निर्माण के समय कुल 30,000 के करीब नौकरियां पैदा होंगी. अडानी ग्रुप ने कहा कि ये प्रोजेक्ट असम की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगे, औद्योगिक विकास बढ़ाएंगे और बिजली ग्रिड को स्थिर व सुरक्षित बनाएंगे.

अडानी पावर को असम इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (AERC) से आवश्यक मंजूरी मिल चुकी है. अब जल्द ही असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (APDCL) के साथ Power Supply Agreement पर साइन होने की उम्मीद है. अडानी पावर अभी देश की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनी है और इसका लक्ष्य 2031-32 तक अपनी कुल बिजली उत्पादन क्षमता को 18.15 GW से बढ़ाकर 42 GW करना है.

यह भी पढ़ें: Tenneco Clean Air IPO को धमाकेदार रिस्पॉन्स! बोली 3 गुना के करीब, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें