अगले हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, गुरु नानक जयंती समेत इन त्योहारों पर रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
अगले हफ्ते यानी 3 से 9 नवंबर 2025 के बीच देशभर में अलग-अलग राज्यों में बैंकों की ब्रांच चार दिन बंद रहेंगी. आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, ये छुट्टियां गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, बिहार चुनाव, नॉन्गक्रेम डांस और कनकदास जयंती जैसे अवसरों पर रहेंगी. ग्राहक इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप या एटीएम सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.
Bank Holidays: देशभर में अगले हफ्ते यानी 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 के बीच बैंकों की ब्रांच कई राज्यों में अलग-अलग दिन बंद रहेंगी. RBI के कैलेंडर के अनुसार, यह छुट्टियां अलग-अलग त्योहारों और विशेष अवसरों के कारण रखी गई हैं. बैंक छुट्टियां राज्यवार तय होती हैं और राष्ट्रीय, धार्मिक या स्थानीय उत्सवों पर निर्भर करती हैं. इन छुट्टियों के अलावा, बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक का कोई काम करना है तो अपनी योजना पहले से बना लें, क्योंकि अगले हफ्ते देशभर में अलग-अलग राज्यों में बैंकों की चार दिन की छुट्टी रहेगी.
5 नवंबर को कई राज्यों में छुट्टी
5 नवंबर को देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे उनमें जयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, कोलकाता, नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रांची, देहरादून और श्रीनगर शामिल हैं. इसलिए इस दिन बैंक से जुड़े लेनदेन पहले ही निपटा लें.
पूर्वोत्तर राज्यों में अवकाश
6 नवंबर को पटना में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं शिलांग में पारंपरिक नॉन्गक्रेम डांस फेस्टिवल के चलते भी बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. इसके बाद 7 नवंबर को शिलांग में वांगाला उत्सव के अवसर पर भी सभी बैंक बंद रहेंगे. यह दिन स्थानीय जनजातीय समुदायों द्वारा सूर्य देवता की पूजा के रूप में मनाया जाता है.
| तारीख | दिन | छुट्टी का कारण | जहां बैंक बंद रहेंगे |
|---|---|---|---|
| 5 नवंबर 2025 | बुधवार | गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा | आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर |
| 6 नवंबर 2025 | गुरुवार | बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025, नॉन्गक्रेम डांस फेस्टिवल | पटना, शिलॉन्ग |
| 7 नवंबर 2025 | शुक्रवार | वांगला फेस्टिवल | शिलॉन्ग |
| 8 नवंबर 2025 | शनिवार | कनकदास जयंती | बेंगलुरु |
8 नवंबर को बेंगलुरु में बैंक बंद
8 नवंबर को बेंगलुरु में कनकदास जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह दिन कवि और समाज सुधारक श्री कनकदास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में दक्षिण भारत में बैंकिंग सेवाओं पर आंशिक असर रहेगा.
ये भी पढ़ें- बफेट की Berkshire Hathaway ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $381.7 अरब कैश रिजर्व के साथ बनी और ताकतवर
ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी
छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं. नकद जरूरत के लिए एटीएम खुले रहेंगे और UPI व ऐप पेमेंट भी सामान्य रूप से काम करेंगे. आरबीआई द्वारा जारी छुट्टी लिस्ट Negotiable Instruments Act के तहत घोषित की जाती है, जिसके अनुसार चेक या प्रॉमिसरी नोट से जुड़ी ट्रांजैक्शन छुट्टी वाले दिनों में नहीं होतीं.
Latest Stories
सोना हुआ थोड़ा सस्ता, लेकिन चांदी फिर चमकी! जानिए आपके शहर में आज क्या चल रहा है भाव
बफेट की Berkshire Hathaway ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $381.7 अरब कैश रिजर्व के साथ बनी और ताकतवर
रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! इन रूट्स पर जल्द चलेंगी 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, देखें लिस्ट
