क्यों बैंक से भाग रहे Investor? CASA Ratio में भारी नुकसान; जानें क्या है पूरा मामला

पिछले एक साल में बैंकों में पैसे जमा करने की लोगों की रुचि कम हुई है और सरकार इस गिरावट को लेकर चिंतित दिख रही है, वित्त मंत्रालय ने बैंकों को ‘CASA’ यानी करंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट बढ़ाने का निर्देश दिया है. दरअसल, CASA बैंकों की कमाई का अहम हिस्सा होता है, क्योंकि यहां ब्याज दर कम चुकानी पड़ती है और बैंकों की लागत घटती है. लेकिन हाल के समय में निवेशकों का रुझान म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और अन्य विकल्पों की ओर बढ़ा है, जिसकी वजह से बैंकों के CASA अनुपात में गिरावट आई है. इसके असर से बैंकों की मुनाफाखोरी पर दबाव बढ़ गया है. इस वीडियो में हम समझेंगे कि CASA रेशियो क्या होता है, इसके गिरने के पीछे की वजहें क्या हैं और क्यों यह सरकार और बैंकों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है.