Future Gold Price: सोने की कीमतों में गिरावट, जानें – आज कितने रुपये सस्ता हो गया गोल्ड

Future Gold Price: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर गोल्ड आज सस्ता हुआ है. पॉवेल की आक्रामक टिप्पणी ने इस साल धीमी दर कटौती का संकेत दिया है.

सोने की कीमतों में उछाल Image Credit: Getty image

Future Gold Price: गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी के बाद बुधवार, 12 फरवरी को सुबह के सत्र में घरेलू फ्यूचर इंडेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में लगभग एक फीसदी की गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) गोल्ड का 4 अप्रैल का कॉन्ट्रैक्ट 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 84,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछले दिन इसका भाव 85,523 रुपये था. हालांकि, खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पीली धातु की कीमत 0.80 फीसदी तक गिरकर 84,854 रुपये के स्तर पर आ गई.

सुबह 9:15 बजे के आसपास MCX गोल्ड का 4 अप्रैल का कॉन्ट्रैक्ट 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सोने का यही कॉन्ट्रैक्ट 11 फरवरी को पिछले सत्र में 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की तीखी टिप्पणियों ने सोने के प्रति निवेशकों की सेंटीमेंट को कमजोर किया है. इस वजह से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

इंटरनेशनल मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग

पिछले सत्र में ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद इंटरनेशनल गोल्ड की कीमतों में भी मुनाफावसूली देखी गई. जबकि पॉवेल की आक्रामक टिप्पणी ने इस साल धीमी दर कटौती का संकेत दिया. निवेशकों ने इस सप्ताह आने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट की तरफ अपना ध्यान केंद्रित किया है. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) प्रिंट आज आने वाला है और प्रोडक्शन प्राइस इंडेक्स (PPI) रिपोर्ट गुरुवार को आएगी.

यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग की टाइमलाइन पर बड़ा अपडेट, सामने आए 2 नए फिटमेंट फॉर्मूले, जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी

आर्थिक अनिश्चितता के बीच गोल्ड की कीमतें

आर्थिक अनिश्चितता के दौरान सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी गोल्ड के लिए नेगेटिव है. हाल के दिनों में जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की आक्रामक खरीद और खुदरा निवेशकों द्वारा सुरक्षित एसेट पर ध्यान केंद्रित करने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. भारत में रुपये की कमजोरी, शेयर बाजार का सुस्त सेंटीमेंट और बेहतर स्पॉट डिमांड ने सोने की कीमतों में योगदान दिया है.