सोने के दाम में 1500 रुपये की गिरावट, चांदी भी 4200 रुपये टूटी; फेड संकेतों से बाजार में फीका पड़ा मेटल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और फेडरल रिजर्व अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद घरेलू बुलियन मार्केट में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. निवेशकों की धारणा कमजोर होने से बाजार में अस्थिरता बढ़ी है.
Gold and Silver Price today: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने के दाम में तब तेज गिरावट दर्ज की गई, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख देखने को मिला. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों से संकेत मिला कि ताजा आर्थिक आंकड़ों की कमी के कारण ब्याज दरों में अगली कटौती में देरी हो सकती है. इस माहौल का सीधा असर बुलियन मार्केट पर पड़ा और घरेलू बाजार में सोना-चांदी दोनों की कीमतें भारी गिरावट के साथ बंद हुईं.
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,500 रुपये सस्ता
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,500 रुपये टूटकर 1,29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सभी टैक्स को शामिल करने पर इसकी कीमत 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि गुरुवार को यह 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जिससे साफ है कि सप्ताह के अंत में निवेशकों की धारणा काफी कमजोर रही.
HDFC Securities के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि फेड की अगली रेट कट को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से सोने में दबाव आया है. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से सरकारी एजेंसियों पर शटडाउन जैसी स्थिति का असर पड़ा है, जिससे नए आर्थिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.
चांदी भी हुई सस्ती, 4200 रुपये की गिरावट
सोने की तरह शुक्रवार को चांदी के दाम भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. घरेलू बाजार में चांदी 4,200 रुपये टूटकर 1,64,800 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स समेत) पर आ गई. गुरुवार को यह 1,69,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
यह भी पढ़ें: Kawasaki Z1100 Launched: 1100cc इंजन और ₹12.79 लाख कीमत के साथ सुपरनेकेड सेगमेंट में धमाका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव
ओवरसीज मार्केट में स्पॉट गोल्ड 33.58 डॉलर यानी लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,137.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.49 प्रतिशत गिरकर 52.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती रही. LKP Securities के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड सदस्यों की टिप्पणियों के बाद सोने की खरीदारी कमजोर पड़ गई है. डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है, जिससे सोने पर अतिरिक्त दबाव बना है.