सोना हुआ थोड़ा सस्ता, लेकिन चांदी फिर चमकी! जानिए आपके शहर में आज क्या चल रहा है भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती के चलते शुक्रवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दामों में मामूली तेजी देखी गई. देखें आपके शहर में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट.

गोल्ड ज्वैलरी Image Credit: FreePik

भारत में सोने की कीमतों में शुक्रवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दामों में हल्की तेजी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती के चलते घरेलू बाजार में सोना थोड़ा कमजोर बंद हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा सोना 0.18 फीसदी गिरकर 1,21508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, दिसंबर वायदा चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स 0.08 फीसदी बढ़कर ₹1,48,287 प्रति किलो तक पहुंच गए.

IBA रेट के अनुसार सोने-चांदी के ताजा भाव

इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के अनुसार, शनिवार सुबह 10:30 बजे तक 24 कैरेट सोना 1,21,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,11,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. वहीं, चांदी (999 फाइन) की कीमत 1,48,850 रुपये प्रति किलो रही.

ज्वैलर्स आमतौर पर मेकिंग चार्ज, टैक्स और जीएसटी जोड़ते हैं, जिससे खुदरा ग्राहकों को थोड़ा ऊंचा दाम चुकाना पड़ता है.

20 साल में 1200 फीसदी उछला सोना

पिछले दो दशकों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. साल 2005 में जहां सोना 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 2025 में यह 1,25,000 रुपये के पार पहुंच गया है, यानी करीब 1,200 फीसदी की बढ़त. 2025 में अब तक सोने ने 56 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे यह इस साल की टॉप-परफॉर्मिंग एसेट क्लास में शामिल हो गया है.

शहरवार आज के रेट (2 नवंबर 2025)

शहरगोल्ड रेट (₹/10gm)सिल्वर रेट (₹/kg)
मुंबई₹1,21,430₹1,48,580
दिल्ली₹1,21,220₹1,48,320
कोलकाता₹1,21,270₹1,48,380
अहमदाबाद₹1,21,590₹1,48,780
बेंगलुरु₹1,21,530₹1,48,700

यह भी पढ़ें: Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड्स में तेजी के कारण कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में त्योहारी मांग और वैश्विक आर्थिक संकेतक ही यह तय करेंगे कि सोना 1.25 लाख के पार टिकेगा या फिर इसमें हल्की और गिरावट देखने को मिलेगी.