HDFC Bank Q1 Result: मुनाफे में 12% तेजी के बाद बैंक अब दे रहा डिविडेंड+बोनस का सरप्राइज; जानें डिटेल्स

इस तिमाही में HDFC बैंक ने मुनाफे के साथ निवेशकों को दोहरा तोहफा दिया है. क्या है यह तोहफा, और किस तारीख तक आपको स्टॉक खरीदना होगा – जानिए पूरी डिटेल्स इस खबर में.

HDFC Bank Image Credit: TV9 Bharatvarsh

HDFC Bank Q1 Result: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC Bank ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजे जारी करते हुए शेयरहोल्डर्स को तीन बड़ी खुशखबरियां दी हैं. बैंक ने न सिर्फ अपना मुनाफा बढ़ाया है, बल्कि पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. साथ ही एक स्पेशल अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया गया है.

Q1 FY26 में 12.2% की मुनाफे में बढ़त

HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 12.2% की बढ़त के साथ 18,155 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 16,174 करोड़ रुपये था. वहीं, बैंक की ब्याज से होने वाली आय भी बढ़कर 77,470 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है.

डिविडेंड का बोनस शेयर

बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो वित्त वर्ष 2025-26 के लिए होगा. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है. इसका भुगतान योग्य शेयरधारकों को 11 अगस्त 2025 को किया जाएगा.

HDFC Bank के इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस देने का ऐलान किया है, यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है.

यह भी पढ़ें: फेवीकोल बनाने वाली कंपनी दे रही है सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट और ऑफर

शेयर प्राइस में हल्की गिरावट

19 जुलाई को बैंक का शेयर बीएसई पर 1957.40 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 1.47 फीसदी कम है. कंपनी का 52 वीक हाई/लो – 1588/2027 रुपये हैं. वहीं कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,00,917 रुपये है.