Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर का जलवा बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. फिल्म ने Day 5 पर 11.05 करोड़ रुपये कमाते हुए देश में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक मूवी ने सिकंदर और थम्मा की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
रणवीर सिंह की नई स्पाई थ्रिलर धुरंध बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद भी फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर इस साल की सबसे मजबूत ओपनर्स में से एक साबित हुई है और रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है.
भारत में अब तक मूवी की टोटल कमाई
भारत में फिल्म ने अपने पांचवें दिन 11.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार है. जहां अपने पहले दिन फिल्म ने भारत में 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो वहीं दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब तक फिल्म ने अपने तीसरे दिन यानी शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई की. मूवी ने अपने तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
ओवरसीज के मामले में क्या है फिल्म की कमाई का हाल?
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले चार दिनों में 42 करोड़ रुपये की ओवरसीज कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 193 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है. बता देंधुरंधर ने इस साल की दो बड़ी फिल्मों सिकंदर जिसने 184.6 करोड़ रुपये की कमाई किया और थम्मा जिसने 187.59 करोड़ रुपये कमाएं की लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
स्टार कास्ट और फिल्म की खास
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खान्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड ग्रोसर बन चुकी है. जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म वास्तविक जियोपॉलिटिकल घटनाओं और RAW ऑपरेशन्स से प्रेरित है. फिल्म का रनटाइम 214 मिनट है, जो इसे हाल के वर्षों की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्मों में शामिल करता है.
इसे भी पढ़ें- Nifty Outlook 10 Dec: निफ्टी में हुआ हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकडाउन, दबाव बरकरार, 25700 बना अहम सपोर्ट