ICICI बैंक के Q1 नतीजे जबरदस्त, नेट प्रॉफिट में 15.5% की छलांग; NPA में हुई सुधार

ICICI बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.5 फीसदी की बढ़त के साथ 12,768 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. बैंक के कुल ब्याज आय में भी बढ़ोतरी आई है. विस्तार में जानें ICICI बैंक के नतीजे.

ICICI बैंक का तिमाही नतीजा Image Credit: @Tv9

ICICI Q1 FY26 Results: देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 15.5 फीसदी की बढ़त के साथ 12,768 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 11,059 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

बैंक ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस तिमाही में उसकी कुल ब्याज आय (Total Interest Income) 10.1 फीसदी बढ़कर 42,946.9 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 38,995.7 करोड़ रुपये थी. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10.6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 21,635 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

कितना सुधरा NPA?

ICICI बैंक ने अपनी बैलेंस शीट में सुधार करते हुए नॉन परफार्मिंग एसेट्स (NPAs) को भी घटाया है. जिसके अनुसार, ग्रॉस NPA (Gross NPA) इस तिमाही में घटकर 1.67 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2.15 फीसदी पर था. नेट NPA (Net NPA) मामूली गिरावट के साथ 0.41 फीसदी पर आ गया, जो कि एक साल पहले 0.43 फीसदी था. बैंक का कहना है कि बेहतर एसेट क्वालिटी और मजबूत कलेक्शन स्ट्रैटेजी के चलते एनपीए में यह गिरावट दर्ज की गई.

ICICI बैंक ने की बड़ी डील की घोषणा

ICICI बैंक ने अपनी ग्रोथ स्ट्रेटेजी के तहत ICICI प्रूडेंशियल पेंशन फंड्स मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICI PFM) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह कंपनी अब बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बनेगी. हालांकि, इस डील को RBI, PFRDA और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘सीमेंट वाली मैडम’? सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल; बड़े बिजनेस घराने से है नाता

क्या है शेयरों का हाल?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को ICICI बैंक के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 0.50 फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते हुए 1,425.80 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1  महीने में स्टॉक में 1.33 फीसदी की मामूली तेजी आई है. वहीं एक साल के दौरान स्टॉक का भाव 14.61 फीसदी बढ़ा है. रिटर्न ग्राफ को थोड़ा और पीछे करें तो पिछले 5 साल के दौरान स्टॉक में 298.27 फीसदी की तेजी आई है. ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,18,009 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Reliance Power Q1 Result: मुनाफे में लौटी कंपनी, 44.68 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज, लेकिन रेवेन्यू में आई गिरावट