भारत Vs China: 2030 तक कौन बनेगा Asia का नया Wealth Hub?

भारत और चीन की तुलना अब सिर्फ़ GDP और जनसंख्या तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब असली मुकाबला है .Crorepati Households. का. हाल ही में आई Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025 और Hurun China Wealth Report 2024 के अनुसार, चीन अभी भी करोड़पतियों की संख्या में सबसे आगे है, लेकिन भारत तेज़ी से इस अंतर को घटा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Millionaire Families की संख्या हर साल दोगुनी गति से बढ़ रही है. Wealth Creation में तेजी, Startup Success Stories, और तेजी से बढ़ती Indian Economy इसके पीछे की बड़ी वजहें हैं. 2030 तक भारत को एशिया का नया .Wealth Hub. माना जा सकता है.

जहाँ चीन का Urban Middle Class अभी भी बड़े पैमाने पर संपत्ति का मालिक है, वहीं भारत में Crorepati Growth दर तेज़ है. खासकर Tier-2 और Tier-3 शहरों में नए करोड़पति उभर रहे हैं. इससे न केवल निवेश के नए अवसर बढ़ेंगे बल्कि Consumption और Luxury Market पर भी सीधा असर पड़ेगा.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत 2035 तक चीन को Crorepati Households की संख्या में पीछे छोड़ पाएगा? मौजूदा ट्रेंड बताता है कि भारत इस रेस में अब केवल चुनौती नहीं, बल्कि सबसे बड़ा दावेदार बन चुका है.