विदेशी मुद्रा भंडार फिर घटा! दो सप्ताह में 8.3 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व भी 195 मिलियन डॉलर टूटा
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 2.699 अरब डॉलर घटकर 687.034 अरब डॉलर रह गया. लगातार दो हफ्तों में कुल गिरावट 8.3 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे फॉरेक्स पोजिशन पर दबाव बढ़ा है.
India forex reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह भी गिरावट दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के खत्म हुए दूसरे सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 2.699 अरब डॉलर और गिरकर 687.034 अरब डॉलर पर पहुंच गया. लगातार कई हफ्तों से जारी इस गिरावट ने आर्थिक हलकों में चिंता बढ़ाई है, क्योंकि रिजर्व देश की विदेशी भुगतान क्षमता और रुपये की स्थिरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
फॉरेन करेंसी एसेट्स में तेज गिरावट
RBI की रिपोर्ट बताती है कि फॉरेन करेंसी एसेट्स, जो कुल रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा होते हैं, इस सप्ताह 2.454 अरब डॉलर घटकर 562.137 अरब डॉलर पर आ गए. डॉलर टर्म्स में इन एसेट्स की वैल्यू यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार–चढ़ाव से भी प्रभावित होती है. पिछले सप्ताह कुल रिजर्व 5.623 अरब डॉलर गिरा था, जिससे दो हफ्तों में कुल कमी लगभग 8.3 अरब डॉलर की हो गई है.
सोने के भंडार और SDR में भी कमी
सिर्फ करेंसी एसेट्स ही नहीं, बल्कि सोने के भंडार में भी गिरावट दिखी. इस सप्ताह गोल्ड रिजर्व 195 मिलियन डॉलर घटकर 101.531 अरब डॉलर रह गया. इसके अलावा, IMF के साथ जुड़े Special Drawing Rights (SDR) में भी 51 मिलियन डॉलर की कमी हुई और यह घटकर 18.594 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: NiMo Magic: नीतीश को रिटर्न गिफ्ट, मोदी को रिफॉर्म गिफ्ट, बिहार ने बदल दिया राजनीतिक मिजाज
रिपोर्टिंग सप्ताह के दौरान भारत की IMF रिजर्व पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 4.772 अरब डॉलर पर स्थिर रही. इससे साफ है कि मौजूदा गिरावट मुख्य रूप से करेंसी एसेट्स और गोल्ड वैल्यू में आई कमी से जुड़ी है.
Latest Stories
सोने के दाम में 1500 रुपये की गिरावट, चांदी भी 4200 रुपये टूटी; फेड संकेतों से बाजार में फिका पड़ा मेटल
देश में बैंक मर्जर की तैयारी तेज, आखिर क्यों जरूरी है ये विलय? SBI चेयरमैन ने बताई बड़ी वजह
अडानी ग्रुप नॉर्थ-ईस्ट में करने जा रहा बंपर निवेश, असम को मिलेगा 3200 MW का मेगा पावर बूस्ट
रॉबर्ट कियोसाकी ने क्यों कहा – ‘सिल्वर है सस्ता मौका और बिटकॉइन है अमीरों की दौड़’?
