Vodafone Idea: VI पर गहराया भारी संकट! क्या अब भी बचा पाएगी सरकार?

वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. वर्षों से संकट में घिरी यह टेलीकॉम कंपनी अब एक और झटका झेल रही है. सरकार की ओर से मिलने वाली राहत की उम्मीदें भी अब धूमिल होती दिख रही हैं. वोडाफोन आइडिया को उम्मीद थी कि सरकार की मदद और अदालतों से राहत के दम पर वह फिर से पटरी पर लौट सकेगी, लेकिन ताजा घटनाक्रम इससे उलट संकेत दे रहा है. दरअसल, मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां कंपनी के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) से जुड़े बकाया पर सुनवाई हो रही है. इस बीच कंपनी के CEO का एक बयान चर्चा में आ गया है, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या किसी कॉरपोरेट अधिकारी का बयान देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले को प्रभावित कर सकता है? कोर्ट की गंभीर टिप्पणियों ने कंपनी के भविष्य पर और ज्यादा अनिश्चितता के बादल ला दिए हैं. ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों के बीच चिंता बढ़ना लाजमी है. विस्तार से जानकारी के लिए देखें पूरी वीडियो-