बफेट की Berkshire Hathaway ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $381.7 अरब कैश रिजर्व के साथ बनी और ताकतवर
बर्कशायर हैथवे का रिजर्व पहली बार 381.7 बिलियन डॉलर पहुंचा. जिसके बाद कंपनी की ऑपरेटिंग अर्निंग्स 34 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पहुंच गई. इस बढ़ोत्तरी का कारण हैं इंश्योरेंस अंडरराइटिंग प्रॉफिट में इजाफा. इस तिमाही में प्राकृतिक आपदाओं के मामले बहुत कम रहे, जिससे कंपनी को भारी फायदा मिला.
Warren Buffett: अमेरिकी दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने कैश रिजर्व के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी के पास अब करीब 381.7 बिलियन डॉलर का कैश है, जो अब तक का सबसे हाई लेवल है. इसी दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग अर्निंग्स में भी 34 फीसदी का उछाल आया और यह बढ़कर 13.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से इंश्योरेंस अंडरराइटिंग प्रॉफिट में इजाफे की वजह से हुई है. इस तिमाही में प्राकृतिक आपदाओं के मामले बहुत कम रहे, जिससे कंपनी को भारी फायदा मिला. इसकी जानकारी बर्कशायर हैथवे ने स्टॉक एक्सचेजों में दी.
शेयरों की बिक्री और इनकम में गिरावट
वॉरेन बफेट ने तीसरी तिमाही में करीब 6.1 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे. हालांकि कैश रिजर्व बढ़ने के बावजूद कंपनी की नेट इन्वेस्टमेंट इनकम 13 फीसदी गिरकर 3.2 बिलियन डॉलर रह गई. इसकी वजह थी शॉर्ट-टर्म इंटरेस्ट रेट्स में कमी. बर्कशायर की प्राइमरी इंश्योरेंस और रीइंश्योरेंस यूनिट्स दोनों को इस तिमाही में प्री-टैक्स अंडरराइटिंग प्रॉफिट हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इन दोनों को नुकसान हुआ था.
GEICO को बढ़े क्लेम्स का असर
बर्कशायर की ऑटो इंश्योरेंस यूनिट GEICO का प्री-टैक्स अंडरराइटिंग प्रॉफिट 13 फीसदी घटा, क्योंकि इस बार क्लेम्स की संख्या ज्यादा रही. हालांकि, इस यूनिट ने नए कस्टमर्स जोड़ना जारी रखा है. लगातार पांचवीं तिमाही में बर्कशायर हैथवे ने अपने शेयरों की बायबैक नहीं की. ये फैसला ऐसे समय में आया जब मई में बफेट ने ऐलान किया था कि वह साल के ऑखिरी तक सीईओ पद से हटेंगे, जिसके बाद कंपनी के शेयर करीब 12 फीसदी गिर गए थे. बात दें बर्कशायर हैथवे की अर्निंग्स को मार्केट एक्सपर्ट्स ध्यान से देखते हैं, क्योंकि इसके बिजनेस जैसे इंश्योरेंस, रेल, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हेल्थ का एक रियल टाइम इंडिकेटर माने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम