चिराग बने चमकता सितारा, ‘हनुमान’ ने बढ़ाई मोदी की ताकत; ‘पापा’ जैसा दिखाया दम

बिहार विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में एनडीए की दमदार वापसी दिख रही है और इसी बीच चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) इस चुनाव का बड़ा सरप्राइज बनकर उभरी है. दोपहर 3 बजे तक पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे वह बिहार की चौथी बड़ी पार्टी बनने की स्थिति में है. चिराग पासवान का प्रदर्शन रामविलास पासवान के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंचता दिख रहा है.

चिराग पासवान Image Credit: tv9 bharatvarsh

Chirag Paswan: पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… यह मशहूर गाना आपने भी जरूर सुना होगा. ऐसा ही कुछ करिश्मा बिहार चुनाव में चिराग पासवान करते नजर आ रहे हैं. बिहार में एक बार फिर एनडीए की जबरदस्त तरीके सरकार बन रही है. रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा चिराग पासवान की पार्टी एनजेपी (रामविलास) को मिलता दिख रहा है. रूझानों में चिराग पासवान, रामविलास पासवान के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो चिराग पासवान इस चुनाव में चमकते सितारे के रूप में उभरे हैं. इस चुनाव में चिराग पासवान ने भाजपा को भी बड़ा फायदा पहुंचाया है.

हनुमान ने बढ़ा दी मोदी की ताकत

इस चुनाव में भले ही नीतीश कुमार की पार्टी की सीटें बढ़ी हैं, लेकिन असली ताकत भारतीय जनता पार्टी की बढ़ी है. रुझानों में भाजपा 101 में से 95 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान अक्सर अपने आपको मोदी का हनुमान बताते हैं. इस चुनाव में मोदी की ताकत बढ़ाने में हनुमान ने अहम भूमिका निभाई है. चिराग पासवान के अपने वोट बैंक का फायदा एनडीए के साथ-साथ भाजपा को भी मिला है.

2020 के चुनाव में उन्होंने अलग लड़ने का फैसला किया था और इसका सीधा असर एनडीए के रिजल्ट पर देखने को मिला था. उन्होंने अपने उम्मीदवारों को नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ खड़ा किया था, जिसके कारण नीतीश कुमार को बड़ा नुकसान हुआ था.

20 सीटों पर आगे चल रही है पार्टी

दोपहर 3 बजे तक चिराग पासवान की पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने 135 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था, हालांकि केवल एक सीट पर सफलता मिली थी.

चौथी बड़ी पार्टी बनी LJP (R)

रुझानों में चिराग पासवान की पार्टी चौथी बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. LJP (R) 20 सीटों के साथ राजद से केवल 4 सीट पीछे है. चुनाव से पहले चिराग पासवान सीट शेयरिंग और ज्यादा सीटों की डिमांड को लेकर अड़ गए थे. आखिरकार वह 29 सीटों पर राजी हुए थे. अगर रूझानों के आंकड़े सही साबित होते हैं तो LJP (R) बिहार की चौथी बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है.

रामविलास पासवान के करीब पहुंचे चिराग

चिराग पासवान का यह प्रदर्शन काफी जबरदस्त है. इससे पहले 2005 में रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को 29 सीटें मिली थीं. हालांकि चिराग इस बार केवल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन यह इसके बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक होने वाला है. चिराग पासवान ने जिस तरह से मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है, उसका सीधा असर रुझानों में देखने को मिल रहा है.

एनडीए बना रही है सरकार

रूझानों में एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है. दोपहर 3 बजे तक एनडीए गठबंधन 206 सीटों पर आगे चल रहा था. इसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 95 सीटों पर आगे है. इसके बाद जदयू 82 सीटों पर आगे है.

वहीं LJP (R) 20 सीटों पर, जितन राम मांझी की पार्टी 5 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर देखें तो एनडीए 2010 के प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराते हुए नजर आ रही है. अभी कई ऐसे सीटें हैं जिन पर मार्जिन काफी कम है. अगर एनडीए इन सीटों पर बढ़त बनाए रखती है तो 2010 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार द स्कीम पुरुष: हर रणनीति पर भारी सुशासन बाबू की नीति, यूं ही नहीं कोई बिहार जीत जाता है