धनतेरस पर महज 10 मिनट में गोल्ड-सिल्वर आपके घर! Swiggy और Blinkit का खास ऑफर
त्योहारों पर घर बैठे गोल्ड-सिल्वर पाना अब और भी आसान हो गया है. BigBasket और Tanishq की साझेदारी के साथ, ग्राहकों के लिए खास डिलीवरी ऑफर उपलब्ध है...

टाटा इंटरप्राइजेज का हिस्सा बिगबास्केट (BigBasket) अब तनिष्क (Tanishq) के साथ मिलकर ग्राहकों को घर बैठे कुछ मिनटों में गोल्ड और सिल्वर कॉइन मुहैया करवा रहा है. इस साझेदारी के तहत, ग्राहक अब Tanishq का लक्ष्मी-गणेश चांदी का सिक्का (10 ग्राम, 999.9 शुद्धता), 22 कैरेट गोल्ड सिक्का (1 ग्राम) और लक्ष्मी मोटिफ के साथ 22 कैरेट गोल्ड सिक्का (1 ग्राम) बिगबास्केट पर खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि ये बेशकीमती आइटम अब आपके घर तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंचाए जाएंगे.
बिगबास्केट का टाटा इकोसिस्टम में नया कदम
बिगबास्केट के चीफ बाइंग एंड मर्चेंडाइजिंग ऑफिसर, सेशु कुमार ने इस साझेदारी को कंपनी के ग्राहकों के लिए एक रणनीतिक कदम बताया. उन्होंने कहा, “बिगबास्केट को हमेशा फूड और पेरिशेबल्स के मजबूत प्लेटफार्म के रूप में पहचाना गया है लेकिन इस तरह की साझेदारियों के साथ हम अपने ग्राहकों को गोल्ड और सिल्वर कॉइन, इलेक्ट्रॉनिक्स, और घरेलू सामानों के रूप में बढ़ी हुई सेवाएं मुहैया कर रहे हैं. इस दीवाली, बिगबास्केट हर ग्राहक की विशलिस्ट सिर्फ 10 मिनट में पूरी करने के लिए तैयार है.”
तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा
बिगबास्केट अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जो गोल्ड और सिल्वर कॉइन 10 मिनट में डिलीवर कर रहा है. Blinkit और Swiggy Instamart ने भी इस सेवा को शुरू कर दिया है, जिससे त्योहारों के दौरान त्वरित डिलीवरी सेवाओं में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है.
धनतेरस का महत्व
धनतेरस, दीवाली का पहला दिन, भारतीय संस्कृति में बेहद महत्व रखता है. क्योंकि इस दिन को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. यह परंपरा घरों में धन और समृद्धि का स्वागत करने का प्रतीक मानी जाती है.
दूसरे प्लेटफार्म भी दे रहे खास ऑफर
मई 2024 में, अक्षय तृतीया पर ब्लिंकिट ने भी गोल्ड की त्वरित डिलीवरी के साथ-साथ पूजा किट, देवी-देवताओं की तस्वीरें और ताजे फूलों सहित एक विशेष किट भी पेश की थी. वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने अक्षय तृतीया से पहले चॉकलेट गोल्ड कॉइन की बिक्री का टीजर दिखाया था लेकिन उन्होंने असली गोल्ड और सिल्वर कॉइन की भी डिलीवरी Malabar Gold & Diamonds और Muthoot Exim के साथ साझेदारी में शुरू की है.
Latest Stories

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए बना विनाशक, एयरफोर्स का 20% इंफ्रा- एयरक्राफ्ट तबाह, 50 से ज्यादा मौत

पाकिस्तान को लेकर भारत हुआ सख्त, इस अधिकारी को दिया देश छोड़ने का आदेश; पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित

POK खाली करे पाकिस्तान, किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं; ट्रंप का झूठ भी हुआ बेनकाब
