निखिल कामथ की पर्सनल इन्वेस्टमेंट टीम में बड़ी भर्तियां, मुंबई में दो सीनियर पदों के लिए प्रोफेशनल्स की तलाश
Zerodha को-फाउंडर ने अपनी पर्सनल इन्वेस्टमेंट टीम के लिए नई भर्तियां निकाली हैं. उन्होंने अपने LinkedIn अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में दो अहम सीनियर पदों के लिए प्रतिभाशाली और एनॉलिटिकल सोच रखने वाले उम्मीदवारों की जरूरत है.
Zerodha Founder Nikhil kamath: Zerodha के को-फाउंडर और भारत के प्रमुख निवेशकों में से एक निखिल कामथ ने अपनी पर्सनल इन्वेस्टमेंट टीम के लिए नई भर्तियां निकाली हैं. उन्होंने अपने LinkedIn अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में दो अहम सीनियर पदों के लिए प्रतिभाशाली और एनालिटिकल सोच रखने वाले उम्मीदवारों की जरूरत है.
किन पदों के लिए हैं भर्तियां?
निखिल कामथ की टीम Senior Data Scientist और Senior Researcher की तलाश में है. ये दोनों ही पद सीधे निखिल कामथ और उनकी कोर इन्वेस्टमेंट टीम के साथ काम करेंगे. इनका लक्ष्य बड़े निवेश फैसलों के पीछे ठोस एनालिसिस, थ्योरी और डेटा-सपोर्टेड स्ट्रैटेजी तैयार करना है. कामथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये भूमिकाएं सतही सोच के लिए नहीं हैं यानी इन पदों के लिए ऐसे लोगों की जरूरत है जो गहराई से सतही जानकारियों से हटकर असल मुद्दों को समझ सकें.
Senior Researcher के लिए क्या दी है प्राथमिकता ?
इस पद के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास 6 से 8 साल का अनुभव हो और जिनका बैकग्राउंड इकोनॉमिक्स, बिजनेस या सोशल साइंसेज में हो. उनकी जिम्मेदारियों में,
- बड़े लेवल पर जानकारी इकट्ठा करना और उसे समझना.
- ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मीडिया जैसे क्षेत्रों पर मजबूत थ्योरी बनाना.
- इन विचारों को शिक्षाविदों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा कर परखना.
Senior Data Scientist के लिए क्या दी है प्राथमिकता ?
इस भूमिका के लिए कामत की टीम 5 से 8 साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों को देख रही है, जो Python, SQL और Tableau या Power BI जैसे टूल्स में दक्ष हों. जिम्मेदारियों में होंगे,
- निवेश से जुड़े निर्णयों के लिए मॉडल तैयार करना.
- प्रदर्शन में गिरावट या असमानता की पहचान करना.
- रेवेन्यू और जोखिम का पूर्वानुमान लगाना.
दोनों ही पदों में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों में अनिश्चितता में काम करने की सहजता, जटिलताओं को समझने और सुलझाने की क्षमता और लॉन्ग पीरियड की सोच होनी चाहिए. हालांकि, इन पदों की सैलरी या पैकेज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
कहां करें आवेदन ?
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए LinkedIn पर या सीधे संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, Google और Meta को भेजा नोटिस; जानें क्यों निशाने पर है