क्या है Hibox Scam, नोएडा में बैठ लूट लिए 1000 करोड़, 30 हजार लोगों को लगा चूना
Hibox Scam के जरिए घर बैठ कर ठगों ने 1000 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. Hibox ऑनलाइन ऐप के जरिए निवेश के नाम पर 30 हजार लोगों को निशाना बनाया गया.

नोएडा में एक बड़े स्कैम का खुलासा हुआ है. इसका है Hibox Scam. इसमें घर बैठे ठगों ने 1000 करोड़ रुपये का चूना लगा है. ऑनलाइन स्कैम के जरिए इन्वेस्टमेंट के नाम पर 30 हजार लोगों को चूना लगाया गया है. ठगों ने ऐप के जरिए ऑनलाइन करने करने के नाम पर लोगों को निशाना बनाया. इस ऐप का प्रमोशन एल्विश यादव और भारती सिंह जैसे सेलिब्रिटीज ने भी किया, जिसके जाल में हजारों लोग फंस गए. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जिन इंफ्लुएंसर का नाम सामने आया है. उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी के हवाले से बताया गया है कि इस Hibox Scam में लोगों ने अपने 1000 करोड़ रुपये गवांए हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कैम का शिकार करीब 30 हजार लोग हुए हैं. डीसीपी के मुताबिक, स्कैमर्स ने सोशल मीडिया कुछ इन्फ्लुएंसर्स के जरिए अपने ऐप का प्रमोशन कराया, जिसके चलते लोगों ने ऐप के जरिए निवेश कर दिया.
कैसे हुआ Hibox Scam
Hibox Scam में ठगों ने Hibox ऐप के जरिए निवेश करा कर लोगों के से धोखाधड़ी की. पहले स्कैमर्स ने लोगों को बढ़िया रिटर्न देने का वादा किया और शुरू में कुछ पैसे दिया भी. इसके बाद अच्छे रिटर्न की लालच में लोगों ने इस ऐप के जरिए खूब निवेश किया और धोखाधड़ी का शिकार हो गए. स्कैमर्स ने अपने ऐप का प्रमोशन करने के लिए एल्विश यादव और भारती सिंह जैसे इंफ्लुएंसर्स से इसका प्रचार भी कराया. इन इंप्लुएंसर्स के सहारे ठगों ने लोगों को भरोसा दिलवाया कि उन्हें हर दिन 1 फीसदी से 5 फीसदी तक का रिटर्न दिया जाएगा. लेकिन जुलाई 2024 से ऐप कंपनी ने निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया और अपने नोएडा में स्थित दफ्तर को भी बंद कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस स्कैम में करीब 30 हजार लोगों के पैसे डूब गए है.
कैसे हुआ घोटाले का खुलासा
जब जुलाई महीने से निवेशकों को ऐप के जरिए रिटर्न मिलनी बंद हो गया. तभी लोगों को अपने साथ ठगी होने का पता चला. पुलिस ने बताया कि इस साल अगस्त के महीने में दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में इसको लेकर के शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने कहा कि शिकायत करने वाले सभी लोगों ने कहा कि हमने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत के कहने पर hibox ऐप के जरिए निवेश किया. पुलिस ने ऐप का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रभावित करने के आरोप में इन इंफ्लुएंसर्स को नोटिस भेज दिया है.
Latest Stories

Kedarnath Helicopter Crash: हादसों की यात्रा, 2025 सबसे बुरा, अब तक 5 क्रैश; 16 साल में 45 ने गंवाई जान

Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने रोकी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, 2 दिन के लिए उड़ानें स्थगित

Helicopter Crash: केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 7 लोगों की मौत, मलबा मिला
