Bihar Election Results 2025: रुझानों में ‘अबकी बार 160 पार’ के नारे से आगे निकला NDA, चमके चिराग; 74 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त

Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates: क्या एनडीए '160 पार' जाएगा या बिहार कांटे की टक्कर की ओर बढ़ रहा है? शुक्रवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होते ही, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला गठबंधन शुरुआती रुझानों में विपक्षी महागठबंधन से आगे चल रहा है. आंकड़ें तेजी से बदल रहे हैं. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में जादुई आंकड़ा 122 है.

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates:  क्या बिहार में नेतृत्व परिवर्तन होगा या एनडीए के प्रति वफादारी बनी रहेगी? विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है, जिससे एक महत्वपूर्ण चुनावी नतीजे की संभावनाएं बन रही हैं. नतीजे तय करेंगे कि राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाएंगे या बिहार के राजनीतिक गद्दी के खेल में महागठबंधन सत्ता हथियाएगा. पल-पल के अपडेट और फुल कवरेज के लिए Money9live.com पर बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहें.

क्या एनडीए ‘160 पार’ जाएगा या बिहार कांटे की टक्कर की ओर बढ़ रहा है? शुक्रवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होते ही, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला गठबंधन शुरुआती रुझानों में विपक्षी महागठबंधन से आगे चल रहा है. आंकड़ें तेजी से बदल रहे हैं.

बिहार चुनाव 2025 के लाइव नतीजे

जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी

एनडीए में जेडीयू 73 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजद 60 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू फिलहाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई दिख रही है.

क्या कह रहे हैं चुनाव आयोग के आंकड़े?

चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार 175 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है और जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है.

पार्टीसीट
BJP50
JDU58
RJD30
LJRP15
Congress10
CPI (ML) (L)02
OTH10

Bihar Vidhan Sabha Election Results: रुझानों में एनडीए को बहुमत

रुझानों में एनडीओ को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जबकि राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 सीटों पर पहुंच गया है. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में जादुई आंकड़ा 122 है.

Bihar Vidhan Sabha Election Results: कांग्रेस और आरजेडी की जोरदार वापसी

EVM खुलते ही कांग्रेस और आरजेडी ने जोरदार वापसी की है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है. आरजेडी 68 सीटों पर आगे नजर आ रही है. महागठबंधन कुल 94 सीटों पर आगे हो गया है. एनडीए 120 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

शुरुआती रुझान

डाक मतपत्रों ने एनडीए को शुरुआती बढ़त दिलाई, शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ गठबंधन आगे चल रहा था, जबकि तेजस्वी यादव की राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन पीछे था. प्रशांत किशोर की नवोदित जन सुराज पार्टी (JSP) बढ़त के साथ शुरुआत कर रही थी, और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एक सीट पर आगे चल रही थी.