सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO दूसरे दिन 0.40 गुना हुआ सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें कैसा है GMP

Fujiyama Power Systems IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और दूसरे दिन तक कुल 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB कैटेगरी में 0.81 गुना, NII में 0.10 गुना और रिटेल में 0.28 गुना बोली लगाई गई है. आईपीओ का प्राइस बैंड 216–228 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 65 शेयर शामिल हैं.

आईपीओ Image Credit: money9live.com

Fujiyama Power Systems IPO: भारतीय आईपीओ मार्केट में अभी Fujiyama Power Systems IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. 828 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 13 नवंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 नवंबर को बंद होगा. आज इसके सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही जानेंगे कि इसके GMP का क्या हाल है.

Fujiyama Power Systems IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Fujiyama Power Systems IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह कुल 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 2,63,47,221 शेयर के मुकाबले 1,04,25,935 शेयर की बोली प्राप्त हुई है. इसमें QIB कैटेगरी में 0.81 गुना, NII कैटेगरी में 0.10 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.28 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

Fujiyama Power Systems IPO: प्राइस बैंड

Fujiyama Power Systems IPO का प्राइस बैंड 216–228 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं एक लॉट में 65 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,820 रुपये (65 शेयर) की आवश्यकता पड़ेगी. इस IPO में 600 करोड़ रुपये के 2.63 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 228 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 18 नवंबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 20 नवंबर 2025 को होने वाली है.

Fujiyama Power Systems IPO: कैसा है GMP का हाल

Fujiyama Power Systems IPO के GMP में पिछले कई दिनों से कोई हलचल देखने को नहीं मिली है. Investorgain के मुताबिक कंपनी का जीएमपी शून्य रुपये है. GMP के अनुसार यह फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. GMP के मुताबिक निवेशकों को मुनाफे का कोई संकेत नहीं मिल रहा है.

क्या करती है कंपनी

फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Fujiyama Power Systems Limited) की स्थापना 2017 में हुई थी और यह कंपनी रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में प्रोडक्ट बनाने और सल्यूशन उपलब्ध कराने का काम करती है. कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम्स से जुड़ी तकनीकें तैयार करती है. इसके पास 522 से अधिक एस-के-यू (SKUs) का बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें सोलर इन्वर्टर्स, सोलर पैनल्स, बैटरियां और कई पावर मैनेजमेंट प्रोडक्ट शामिल हैं. इसका उद्देश्य ग्राहकों की अन्य ओ-ई-एम (OEM) प्रोडक्ट पर निर्भरता कम करना है.

कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए बाजार तक पहुंचाती है, जिसमें 725 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स, 5,546 डीलर्स और 1,100 एक्सक्लूसिव शॉपे शामिल हैं. इन्हें ग्राहक आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज्ड सोलर सिस्टम्स प्रदान करने की ट्रेनिंग दी जाती है. फुजियामा के पास 602 से अधिक सर्विस इंजीनियर्स की टीम है, जो इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें: Tenneco IPO: 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ बंद GMP ने भी लगाई छलांग, धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ी

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.