GNG Electronics IPO: गदर मचा रहा GMP, ब्रोकरेज ने कहा ‘टूट पड़ो’, ग्लोबल लेवल पर है कंपनी का भौकाल

GNG Electronics IPO 23 जुलाई 2025 को खुलेगा. इश्यू खुलने से पहले, ग्रे मार्केट में GMP के मोर्चे पर कंपनी ने गदर मचा रखा है. आईपीओ को लेकर तमाम ब्रोकरेज बुलिश हैं. जानते हैं Bajaj Broking और SBI Securities ने IPO Note में कंपनी की वित्तीय स्थिति, जोखिम और अवसरों को लेकर क्या कहा है?

GNG IPO को ज्यादातर ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है Image Credit: CANVA/AI

GNG Electronics IPO Review: देश की सबसे बड़ी आईटी डिवाइसेज रिफर्बिशिंग कंपनी 460.43 करोड़ का पब्लिक इश्यू ला रही है. कंपनी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई को खुल रहा है. भारत के साथ ही कंपनी की मौजूदगी अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के दर्जनों देशों में है.

क्या करती है कंपनी?

GEL यानी GNG Electronics Limited देश की सबसे बड़ी लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशिंग कंपनी है. GNG Electronics “Electronics Bazaar” के नाम से काम करती है. यह पूरी वैल्यू चेन – सोर्सिंग से लेकर रिफर्बिशमेंट, सेल्स, आफ्टर सेल्स सर्विस और वारंटी तक कवर करती है. कंपनी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई में उपस्थिति रखती है और माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल रिफर्बिशर भी है.

कैसा है IPO का स्ट्रक्चर?

GNG Electronics IPO के जरिये भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश कर रही है. कंपनी का IPO 225 से 237 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 23 जुलाई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके बाद 25 जुलाई, 2025 तक सब्सक्रिप्शन चलेगा. पब्लिक इश्यू के जरिये कंपनी कुल 460.43 करोड़ जुटाना चाहती है.

विवरणजानकारी
इश्यू साइज₹460.43 करोड़
फ्रेश इश्यू₹400 करोड़
OFS₹60.43 करोड़
प्राइस बैंड₹225 – ₹237 प्रति शेयर
लॉट साइज63 शेयर
ओपनिंग और क्लोजिंग डेट23 – 25 जुलाई 2025
लिस्टिंग डेट30 जुलाई 2025
स्टॉक एक्सचेंजBSE और NSE
लीड मैनेजरMotilal Oswal, IIFL, JM Financial
रजिस्ट्रारBigshare Services Pvt. Ltd.

कितना फ्रेश कितना OFS?

GNG Electronics IPO एक बुकबिल्डिंग इश्यू होगा. इसमें फ्रेश और OFS शेयरों को मिक्स किया गया है. 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी जहां, 1.69 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं, 60.44 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्डर्स की तरफ से ऑफर फॉर सेल के तहत 26 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

शेयरहोल्डरप्री-इश्यू शेयर (%)पोस्ट-इश्यू शेयर (%)
प्रमोटर समूह95.01%78.70%
अमित मिधा (Non-Promoter)4.99%हिस्सेदारी जारी रहेगी

कहां खपेगी IPO की रकम?

IPO के लिए पेश किए गए RHP के मुताबिक इश्यू से जुटाई गई रकम में से 320 करोड़ रुपये कंपनी और इसकी सब्सिडियरी Electronics Bazaar FZC के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल की जाएगी. इसके अलावा शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए काम ली जाएगी.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

SBI Securities, Bajaj Broking, SMIFS Limited और Canara Bank Securities ने इस इश्यू को कवर किया है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने अपनी आईपीओ नोट में इसे लॉन्गटर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा EPS यानी अर्निंग पर शेयर में भी सुधार हुआ है. FY25 में कंपनी की कुल आय और नेट प्रॉफिट में पिछले तीन साल में करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है.

वित्तीय वर्षकुल आय
(₹ करोड़)
शुद्ध लाभ
(₹ करोड़)
EPS (₹)
FY2514,20.36669.0337.09
FY2411,43.79752.3055.37
FY236,62.78632.4293.33

कंपनी की बैलेंस शीट

वर्षकुल संपत्तिकर्ज (ब्याज सहित)
FY25₹719.5₹434.3.57
FY24₹585.9₹317.8.10
FY23₹285.6₹122.4.61

कैसी है कैश फ्लो की स्थिति?

कंपनी को कैश फ्लो के स्तर पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. IPO लाने की बड़ी वजह यह भी है. क्योंकि, कंपनी को कैश फ्लो के लेवल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

वर्षऑपरेटिंग कैश फ्लोफाइनेंसिंग कैश फ्लोकैश एंड कैश इक्विवेलेंट
FY25₹24.525 करोड़₹-34.264 करोड़₹60.781 करोड़
FY24₹97.457 करोड़₹-28.898 करोड़₹67.905 करोड़
FY23₹24.959 करोड़₹-17.565 करोड़ ₹27.428 करोड़

बाजार अवसर और चुनौतियां

GEL के सामने जहां एक ओर वैश्विक रिफर्बिश्ड आईटी बाजार में 18.9% CAGR से ग्रोथ की संभावना है, वहीं जोखिम भी कई हैं. कंपनी के कुल रेवेन्यू का 75% लैपटॉप बिक्री से आता है, जिससे इसका रेवेन्यू एक उत्पाद पर निर्भर है. इसके साथ ही, सीमित सप्लायर नेटवर्क, तकनीकी अपग्रेडेशन और उपभोक्ता अविश्वास इसके लिए चुनौतियां हैं.

कैसा है GMP का हाल?

GNG Electronics IPO GMP में लगातार उछाल आ रहा है. Investorgain के डाटा के मुताबिक मंगलवार 22 जुलाई को शाम पांच बजे इसका GMP 101 रुपये रहा. इस तरह अपर प्राइस बैंड 237 रुपये पर 100 रुपये GMP के साथ ग्रे मार्केट में शेयर प्राइस 338 रुपये पहुंच गया है, जो 42.62% के लिस्टिंग प्राइस का संकेत देता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.