इस साल अब तक आए IPO में इस कंपनी ने किया मालामाल, दिया 64% का लिस्टिंग डे गेन; जानें अंतिम पायदान पर कौन
2025 में भारतीय IPO मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. कई कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग डे पर जबरदस्त गेन दिखाया और रिकॉर्ड तोड़े. इस साल अब तक आए IPO में कुछ ने 60 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग डे मुनाफा देकर बाजार में हलचल मचा दी है. वहीं कई अन्य IPO ने भी 30 फीसदी से 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया.

IPO Listing Gain: भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है. एक के बाद एक IPO मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. कई IPO ऐसे होते हैं जिनमें जबरदस्त लिस्टिंग गेन देखने को मिलता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 2025 में अब तक जितने भी IPO लिस्ट हुए हैं, उनमें सबसे ज्यादा लिस्टिंग डे गेन किस कंपनी ने दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि लिस्टिंग पर सबसे ज्यादा रिटर्न किसने दिया है. साथ ही आपको बताएंगे उन टॉप कंपनियों के बारे में, जिन्होंने लिस्टिंग डे पर सबसे अधिक मुनाफा दिया है.
इस IPO ने दिया दमदार लिस्टिंग गेन
घरेलू सर्विस मार्केटप्लेस Urban Company ने बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की. Urban Company के शेयर कारोबार के पहले दिन 64 फीसदी बढ़कर बंद हुए. दिन की शुरुआत में, Urban Company के शेयर NSE पर 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 57.5 फीसदी अधिक था. गुरुवार को इसका शेयर 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 170.16 रुपये पर पहुंच गया.
इन IPO का डेब्यू रहा शानदार
2025 में कई ऐसी कंपनियां रहीं, जिन्होंने पहली बार लिस्ट होने के दिन सबसे जबरदस्त कमाई करवाई. इनमें सबसे ऊपर Urban Company रही, जिसने पहले दिन ही अपने IPO प्राइस से 60.74 फीसदी का भारी फायदा दिया और पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके बाद Quadrant Future Tech (53.1 फीसदी का फायदा), GNG Electronics और Stallion India जैसी कंपनियां रहीं, जिन्होंने 40 फीसदी के आसपास का रिटर्न दिया.
इसी तरह, कई अन्य कंपनियों ने भी पहले दिन ही निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया. Allenbarry Industrial, Globe Civil Projects, Shri Lotus Developers और Regal Resources जैसे शेयरों ने भी 30 फीसदी से 40 फीसदी के बीच का फायदा दिखाया और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में शामिल हुए.
कब खुला था Urban Company IPO
Urban Company का IPO 1,900.24 करोड़ रुपये का था. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को हुई थी. लिस्टिंग से अब तक इस IPO में तेजी देखने को मिल रही है. 103 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले इसका शेयर 170.16 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढें: इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SBI Securities ने इस IPO को कहा ‘SUBSCRIBE’ करो, GMP भी भर रहा रफ्तार; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

जीके एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं? Angel One ब्रोकरेज ने दी ये सलाह; जानें- क्या है रिस्क

अडानी-टाटा क्लाइंट, 16% PAT ग्रोथ और धांसू ऑर्डरबुक, 24 को खुलेगा ये IPO; SBI Scurities ने कहा-‘Subscribe’
