NIRL IPO: Waaree Energies को टक्कर देने आ रही ये सरकारी कंपनी, लाएगी 4000 करोड़ रुपये का IPO

NLC इंडिया अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट NIRL को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में है. कोयला मंत्रालय के तहत काम करने वाली यह सरकारी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में वारी एनर्जी जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे सकता है. कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को मौजूदा 1.4 गीगावाट से बढ़ाकर 2030 तक 10 गीगावाट करना चाहती है. इसके लिए कंपनी को 50,000-60,000 करोड़ रुपये की जरूरत है, जो IPO और कर्ज के जरिए जुटाए जाएंगे.

आईपीओ

PSU IPO News: NLC इंडिया अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट NIRL को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में है. कोयला मंत्रालय के तहत काम करने वाली यह सरकारी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में वारी एनर्जी जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे सकता है. खनन और बिजली प्रोडक्शन में विशेषज्ञता रखने वाली यह कंपनी 2026-27 की दूसरी तिमाही में IPO लॉन्च करेगी. इससे लगभग 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

क्या है मेगा प्लान

NLC इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्ना कुमार मोतुपल्ली ने बताया कि कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को मौजूदा 1.4 गीगावाट से बढ़ाकर 2030 तक 10 गीगावाट करना चाहती है. इसके लिए कंपनी को 50,000-60,000 करोड़ रुपये की जरूरत है, जो IPO और कर्ज के जरिए जुटाए जाएंगे. NIRL 2026-27 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी. कंपनी सितंबर 2025 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी संपत्तियों को बढ़ाने और मार्च 2026 तक कानूनी व वित्तीय जांच पूरी करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

2 गीगावाट की सात रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट

16 जुलाई को कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने NLC इंडिया को विशेष छूट दी है. इस छूट से कंपनी बिना सरकारी अनुमति के NIRL में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. साथ ही, कंपनी जॉइंट वेंचर या अन्य प्रोजेक्ट्स में भी आसानी से निवेश कर सकेगी. फिलहाल, एनएलसी इंडिया के पास 2 गीगावाट की सात रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट हैं.

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

कंपनी की कुल क्षमता 6 गीगावाट है, जिसमें 4.6 गीगावाट थर्मल पावर और बाकी रिन्यूएबल एनर्जी है. एनएलसी इंडिया देश की पहली कंपनी थी, जिसने 1 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल की. कंपनी का लंबी अवधि का लक्ष्य 2047 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को 32 गीगावाट तक ले जाना है. यह कंपनी के लिए बड़ा कदम होगा, जिससे भारत की हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर