अगले हफ्ते खुलेगा Pine Labs का IPO, ₹2080 करोड़ जुटाने का है टारगेट, 22 फीसदी बढ़ी है इनकम

नोएडा स्थित फिनटेक कंपनी Pine Labs का IPO अगले हफ्ते 7 नवंबर 2025 से खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. कंपनी 2080 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 8.23 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत होगी. जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल तकनीक में निवेश के लिए किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को NSE और BSE पर होगी.

Pine Labs का IPO अगले हफ्ते 7 नवंबर 2025 से खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. Image Credit: CANVA

Pine Labs IPO: नोएडा की फिनटेक कंपनी Pine Labs अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO अगले हफ्ते लेकर आ रही है. यह इश्यू 7 नवंबर से खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. कंपनी का मकसद शेयर बाजार से फंड जुटाकर अपने कर्ज को कम करना और तकनीकी विकास पर खर्च बढ़ाना है. Pine Labs व्यापारियों और ब्रांड्स को डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है जिसमें पॉइंट ऑफ सेल मशीन और ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं शामिल हैं. कंपनी के ग्राहक मुख्य रूप से व्यापारी और कंज्यूमर ब्रांड हैं.

कब खुलेगा और कब होगी लिस्टिंग

Pine Labs का IPO 7 नवंबर से खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए यह ऑफर 6 नवंबर को खुलेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 12 नवंबर को होगा और कंपनी के शेयर 14 नवंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. कंपनी ने अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस 31 अक्टूबर को सेबी के पास दाखिल किया है.

कितना रुपये जुटाएगी कंपनी

Pine Labs इस IPO के जरिए कुल 2080 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके साथ ही 8.23 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत होगी. इस IPO में Peak XV Partners, Actis Pine Labs, PayPal, Mastercard और Sofina Ventures जैसे बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. एक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये तय किया गया है. कंपनी पब्लिक इश्यू की कम से कम 75 फीसदी हिस्सेदारी QIB को आवंटित करने की योजना बना रही है. वहीं Retail Investors के लिए अधिकतम 10 फीसदी और NII के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जो कंपनी पहुंचाती है आपका Flipkart-Snapdeal ऑर्डर, वही अब बाजार में उतारेगी IPO; ₹2000 करोड़ का इश्यू

फंड का इस्तेमाल कहां होगा

कंपनी जुटाई गई राशि से लगभग 532 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की योजना बना रही है. करीब 60 करोड़ रुपये इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल होंगे. साथ ही 769 करोड़ रुपये आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड सिस्टम और डिजिटल तकनीक को मजबूत करने में लगाए जाएंगे. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी.

कंपनी की इनकम और मुनाफे में सुधार

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में Pine Labs की कुल इनकम 22 फीसदी बढ़कर 653 करोड़ रुपये पहुंच गई. पिछले साल इसी अवधि में यह 535 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने इस बार 4.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 27.88 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

ये भी पढ़ें2016 से अटका NSE का IPO अब पटरी पर! सेबी चीफ ने बता दी टाइमलाइन; क्या आपको भी है इंतजार