Tenneco IPO: 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ बंद GMP ने भी लगाई छलांग, धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ी

Tenneco IPO 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ जोरदार तरीके से बंद हुआ. QIB में 166x से ज्यादा बिडिंग और GMP की छलांग ने धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ा दी है. मजबूत फंडामेंटल्स, हाई ROCE और debt-free प्रोफाइल इस इश्यू को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं. क्या इस IPO में दांव लगाना चाहिए? यहां जानें पूरी डिटेल.

Tenneco Clean Air IPO Image Credit: money9live/CanvaAI

Tenneco IPO 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. आखिरी दिन QIBs ने तेजी से सब्सक्रिप्शन किया और सब्सक्रिप्शन के आधार पर डिमांड में आई तेजी का असर GMP पर भी देखने को मिला है. आखिर दिन GMP में सुधार हुआ है. इसे देखते हुए मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई है. NSE के डाटा के मुताबिक इश्यू कुल 58.83x सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 166.42x बिड लगाकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. इस कैटेगरी में FII, DII, इंश्योरेंस कंपनी और म्यूचुअल फंड्स की सभी सब-कैटेगरी ने आक्रामक बिडिंग हुई है. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 40.74x सब्सक्रिप्शन किया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 5.11x सब्सक्रिप्शन हुआ है.

GMP दे रहा है मजबूत लिस्टिंग का संकेत

आखिरी दिन ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी उछाल देखने को मिलाा.इन्वेस्टरगेन पोर्टल पर शाम 5:50 बजे के डाटा के मुताबिक GMP 99 रुपये रहा, जो इश्यू प्राइस 397 के मुकाबले लगभग 25% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी भारत में क्लीन एयर सॉल्यूशन, पावरट्रेन प्रोडक्ट्स और एडवांस्ड राइड टेक्नोलॉजी की प्रमुख सप्लायर है. कमर्शियल ट्रक सेग्मेंट में कंपनी 57% मार्केट शेयर रखती है. इसके अलाचवा ऑफ हाईवे OEM में 68% मार्केट शेयर है. इसी तरह पैसेंजर व्हीकल के शॉक अब्जॉर्बर व स्ट्रट्स में 52% हिस्सेदारी रखती है. इसकी मजबूत उपस्थिति घरेलू और वैश्विक दोनों OEM में है.

वित्तीय स्थिति दमदार

Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 128.56 करोड़ रहा, EBITDA 22.89 करोड़ और मार्जिन 17.8% पर स्थिर रहा. PAT 16.81 करोड़ दर्ज किया गया, जिसमें साल-दर-साल सुधार दिखता है. कंपनी पूरी तरह डेट फ्री है और FY25 में 56.78% ROCE के साथ बेहतरीन कैपिटल एफिशिएंसी दिखाई है. लगातार पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो कंपनी की वित्तीय मजबूती को और पुख्ता करते हैं.

R&D है असली ताकत

Tenneco Clean Air के पास भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 2 एडवांस R&D सेंटर हैं. ये केंद्र वैश्विक और घरेलू दोनों मार्केट्स की जरूरतों को सपोर्ट करते हैं. FY25 में कंपनी ने 119 ग्राहकों को सर्विस दी और टॉप 10 OEMs के साथ औसत 19.2 साल का रिश्ता इसकी विश्वसनीयता को साबित करता है.

लंबे समय के लिए मजबूत पोजिशनिंग

कंपनी के पास Tenneco Group के 5000 पेटेंट और 7500 ट्रेडमार्क्स का सपोर्ट है, जो तकनीकी बढ़त देता है. Clean Air और Ride Technology दोनों डिवीजनों के बीच क्रॉस-सेलिंग, लोकलाइजेशन, “Make in India” स्ट्रैटेजी और प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड कंपनी की ग्रोथ को मजबूत दिशा देते हैं. SUVs, EVs और Hybrids की बढ़ती मांग भी कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो को फायदा देती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.