NFO Alert: ग्रो म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए दो पैसिव फंड, कैपिटल मार्केट को करेंगे ट्रैक, 28 नवंबर तक मौका
Groww Mutual Fund ने दो नए पैसिव फंड लॉन्च किए हैं. Groww Nifty Capital Markets ETF और ETF FoF. ये दोनों स्कीम Nifty Capital Markets TRI को ट्रैक करेंगी और भारतीय कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम में कम कॉस्ट, ट्रांसपेरेंट और रूल बेस्ड निवेश का मौका देंगी. NFO 28 नवंबर तक खुला है.
Groww Mutual Fund ने भारतीय कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम पर फोकस करते हुए दो नए पैसिव फंड लॉन्च किए हैं. ये फंड निवेशकों को ब्रोकिंग कंपनियों, एक्सचेंजेस, डिपॉजिटरी, रजिस्टर्स और एसेट मैनेजमेंट फर्म्स जैसे सेक्टर में आसान और लो-कॉस्ट एक्सपोजर देने का मौका प्रदान करते हैं. दोनों स्कीमों का NFO 28 नवंबर तक खुला रहेगा. Groww Mutual Fund की इन दो नई स्कीमों में Groww Nifty Capital Markets ETF और Groww Nifty Capital Markets ETF FoF शामिल हैं. दोनों का मकसद Nifty Capital Markets Index TRI के प्रदर्शन को ट्रैक करना है.
पिछले दो दशकों में भारतीय बाजारों में निवेशक भागीदारी, रेगुलेटरी सुधार और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से बड़ा बदलाव आया है. Nifty Capital Markets Index इन्हीं फ्रंटलाइन और कोर इकोसिस्टम कंपनियों को ट्रैक करता है. Groww Nifty Capital Markets ETF उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो इक्विटी में लंबी अवधि के कैपिटल अप्रीसिएशन की तलाश में हैं. वहीं ETF FoF उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो फंड ऑफ फंड के जरिए ETF में निवेश करना चाहते हैं.
Groww Nifty Capital Markets ETF क्या है
यह ETF Nifty Capital Markets Index की सभी कंपनियों में समान रेश्यो में निवेश करता है. यह फंड रूल बेस्ड, ट्रांसपेरेंट और लो-कॉस्ट पैसिव निवेश का विकल्प देता है. फंड का मकसद कम ट्रैकिंग एरर रखते हुए इंडेक्स का प्रदर्शन दोहराना है.
Groww Nifty Capital Markets ETF FoF का फोकस
FoF स्कीम सीधे ETF यूनिट्स में निवेश करेगी. इसका मकसद निवेशकों को बिना डीमैट अकाउंट के ETF में आसान एक्सेस देना है. यानी FoF उन निवेशकों के लिए है जो सरल तरीके से कैपिटल मार्केट कंपनियों में एक्सपोजर चाहते हैं.
कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम में बड़ा निवेश अवसर
इन स्कीमों के जरिए निवेशकों को ब्रोकरेज फर्म, स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, रजिस्टर्स और AMC जैसी कंपनियों में एक्सपोजर मिलता है. ये कंपनियां भारत की फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर की रीढ़ मानी जाती हैं.
निवेश राशि, बेंचमार्क और फंड मैनेजमेंट
NFO की न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये तय की गई है और एग्जिट लोड नहीं है. दोनों स्कीमों का बेंचमार्क Nifty Capital Markets TRI होगा. इनका प्रबंधन निखिल सताम, आकाश चौहान और शशि कुमार द्वारा किया जाएगा.
SPEARTech से ट्रैकिंग एरर कम करने की कोशिश
Groww Mutual Fund अपने पैसिव फंड पोर्टफोलियो में SPEARTech हाई-फ्रीक्वेंसी रीबैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. इसका उद्देश्य इंडेक्स से एलाइनमेंट बनाए रखना और ट्रैकिंग एरर कम करना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.