NFO Alert: इस हफ्ते खुल रहे ये 7 NFO, 5 ETF एक सेक्टोरल लिस्ट में, चेक करें डिटेल्स
दिसंबर की शुरुआत निवेशकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है. इस पहले हफ्ते में 7 नए म्यूचुअल फंड NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इनमें 5 ETF, एक कंजप्शन सेक्टर फंड और एक मल्टी-एसेट फंड ऑफ फंड्स शामिल हैं. सोना-चांदी से लेकर मेटल और कंजप्शन तक दांव लगाने का मौका है. बंधन, मिराए एसेट, ग्रो और यूनियन जैसे बड़े फंड हाउस अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहे हैं.
NFO This Week: दिसंबर महीने की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है. इस हफ्ते कुल 7 म्यूचुअल फंडों के न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इनमें 5 फंड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) हैं, एक सेक्टोरल/थीमैटिक फंड और एक फंड ऑफ फंड्स है. फंड हाउस अपने प्रोडक्ट बास्केट को पूरा करने के लिए लगातार नए फंड लॉन्च कर रहे हैं.
Bandhan Mutual Fund
बंधन म्यूचुअल फंड दो कमोडिटी आधारित ETF एक साथ लेकर आ रहा है.
- Bandhan Gold ETF
- Bandhan Silver ETF
दोनों NFO 1 दिसंबर 2025 को खुल रहे हैं और 3 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएंगे. यह निवेशकों को सोने और चांदी में आसानी से निवेश करने का मौका देगा.
Mirae Asset Mutual Fund
Mirae Asset का यह नया ETF निफ्टी टॉप-20 कंपनियों को बराबर वेटेज देगा. NFO सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 10 दिसंबर 2025 तक खुलेगा.
मिराए एसेट का दूसरा ETF BSE 500 की उन 50 कंपनियों पर फोकस करेगा जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देती हैं. 2 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025. डिविडेंड यील्ड पर फोकस करने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प है.
Groww Mutual Fund
ग्रो ऐप के म्यूचुअल फंड ने मेटल सेक्टर पर आधारित अपना पहला सेक्टोरल ETF लॉन्च किया है. NFO 3 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 17 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. मेटल एवं माइनिंग सेक्टर में तेजी की उम्मीद करने वालों के लिए इसमें निवेश का मौका है.
यह भी पढ़ें: Quant vs Nippon Small Cap Fund: कौन है ‘असली चैंपियन’? रिटर्न-जोखिम-परफॉर्मेंस… आंकड़ों में देखें पूरी सच्चाई
Sectoral fund
Union Mutual Fund
Union Consumption Fund इस हफ्ते एकमात्र एक्टिव सेक्टोरल/थीमैटिक फंड. यह कंजप्शन थीम (FMCG, रिटेल, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आदि) पर फोकस करेगा. NFO 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 15 दिसंबर 2025 तक खुलेगा.
Groww Mutual Fund
ग्रो म्यूचुअल फंड का दूसरा NFO एक मल्टी-एसेट फंड ऑफ फंड्स है, जो घरेलू इक्विटी, डेट, गोल्ड और अन्य एसेट कैटेगरी में निवेश करेगा. NFO 3 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह एक ही फंड में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
कुल मिलाकर इस हफ्ते ETF का दबदबा रहेगा, जबकि एक्टिव मैनेज्ड फंड की संख्या सिर्फ एक है. निवेश से पहले संबंधित फंड का SID और KIM जरूर पढ़ लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.