न‍िवेश ₹10000, पेंशन ₹4 लाख महीना

पैसों की चाह लोगों के भीतर से कभी खत्म नहीं होने वाली है. उम्र के हर पड़ाव पर पैसों की दरकार बनी रहती है. उम्र का सबसे अहम पड़ाव रिटायरमेंट के बाद का होता है. ये मुश्किल और बढ़ जाती है जब आपकी प्राइवेट नौकरी होती है. ऐसे में लगता है कि रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी होगी तो बाकी जीवन कैसे कटेगा. कैसे दूर करें यह टेंशन? इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर रिटायरमेंट प्लानिंग का क्या है सही तरीका? म्‍यूचुअल फंडों के एक सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) से कैसे दूर करें पेंशन की टेंशन? रिटायरमेंट के लिए सिस्‍टेमैटिक विथड्रावल प्‍लान (SWP) कितना फायदेमंद है? सिस्‍टेमैटिक विथड्रावल प्‍लान कैसे काम करता है? इसके अलावा सिस्टमैटिक विथड्रावल प्लान होता क्या है और यह आपके रिटायरमेंट को आरामदायक कैसे बना सकता है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी हमने इस वीडियो में दी है. SWP को समझने के लिए देखें यह वीडियो.