दिल्ली में घर खरीदने का बड़ा मौका! DDA की नई स्कीम में शामिल हैं पॉश इलाकों के फ्लैट, कीमतें 38.7 लाख से शुरू

दिल्ली वालों के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका आ गया है. DDA ने नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें राजधानी के चुनिंदा और पॉश इलाकों में खास ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप भी लंबे समय से सस्ते और अच्छे घर की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

दिल्ली में मिल रहे हैं लाखों के फ्लैट Image Credit: FreePik

DDA Flat in Delhi: दिल्ली में घर खरीदने का सपना अब हकीकत बन सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जिसमें राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में 250 से ज्यादा रिहायशी फ्लैट और गाड़ियों के गैराज शामिल हैं. यह स्कीम 11 जुलाई को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई थी. खास बात यह है कि सारे फ्लैट और गैराज ई-नीलामी के जरिए दिए जाएंगे.

फ्लैट कहां-कहां मिलेंगे?

इस स्कीम में कुल 177 रिहायशी फ्लैट शामिल हैं, जिनमें हाईयर इनकम ग्रुप (HIG), मिडल इनकम ग्रुप (MIG), लोअर इनकम ग्रुप (LIG), EHS और SFS कैटेगरी के फ्लैट शामिल हैं.

कीमत क्या होगी?

फ्लैट्स की रिजर्व कीमतें उनकी कैटेगरी और लोकेशन के हिसाब से तय की गई हैं.

इसके अलावा, इस स्कीम में 16 कार गैराज (पीतमपुरा में) और 51 स्कूटर गैराज (मॉल रोड और अशोक विहार में) भी शामिल हैं. इनकी कीमत 3.17 लाख रुपये से 43 लाख रुपये तक रखी गई है.

कमर्शियल संपत्तियों पर भी बड़ा फैसला

DDA ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कमर्शियल प्रॉपर्टीज के ‘अमलगमेशन चार्ज’ यानी जमीनों के एकीकरण पर लगने वाला शुल्क भी 10% से घटाकर केवल 1% कर दिया है. इसका मकसद दिल्ली की कम उपयोग में आ रही व्यावसायिक जमीनों को बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए आकर्षक बनाना है.

यह भी पढ़ें: इन 3 डिफेंस स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक फिदा, 6.23% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में दिया 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

DDA के मुताबिक, दिल्ली के डेवलपर्स लंबे समय से इस चार्ज को लेकर चिंता जता रहे थे, जिससे वे नोएडा, गुरुग्राम जैसे इलाकों की ओर प्रोजेक्ट ले जाते थे. अब यह बदलाव दिल्ली को एक बार फिर NCR के भीतर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

Latest Stories