पावर इंफ्रा सेक्टर में काम करती हैं ये 3 कंपनियां, नहीं है कोई कर्ज; शेयर बाजार में भी दमदार है परफॉर्मेंस

भारत की शेयर बाजार में ऐसी डेट-फ्री कंपनियां तेजी से निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं, जिनकी बैलेंस शीट मजबूत है और जो आने वाले सालों में अच्छा रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट लेकर चल रही हैं. Techno Electric, Quality Power और Vilas Transcore जैसी कंपनियां लंबी अवधि के निवेश के लिए शानदार विकल्प बन सकती हैं. जानें डिटेल.

डेट फ्री कंपनियां Image Credit: @AI/Money9live

Debt Free Companies with strong revenue: भारत के शेयर बाजार में बीते कुछ समय से उन कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है, जो फंडामेंटली मजबूत हैं और जिन पर कर्ज न के बराबर है. ऐसी कंपनियों को वित्तीय रूप से स्थिर माना जाता है, क्योंकि ये बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन कर पाती हैं. खासकर जब ये कंपनियां भविष्य के लिए मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान देती हैं, तो यह इन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए और भी अच्छा बना देता है. ऐसे में निवेशकों को डेट फ्री कंपनियों की तलाश रहती है, ट्रेड ब्रेन्स की एक रिपोर्ट के आधार पर यहां हम आपको 3 ऐसी डेब्ट-फ्री कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ मजबूत बैलेंस शीट रखती हैं बल्कि आने वाले सालों में तेजी से रेवेन्यू बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं.

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी

Techno Electric & Engineering Company भारत के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. यह कंपनी ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) सेवाएं देती है. इसके अलावा, कंपनी स्मार्ट मीटरिंग, FGD सिस्टम्स और AMI प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है. कंपनी अब AI-रेडी डेटा सेंटर्स में भी तेजी से विस्तार कर रही है, जिससे यह भारत की एनर्जी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ का एक अहम हिस्सा बन रही है.

दूसरी जानकारी

  • मार्केट कैपिटलाइजेशन: 17,772 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 1,527.40 रुपये (पिछले दिन के 1,537.70 रुपये)
  • 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 751.39 फीसदी तक बढ़ा है.

कंपनी ने अपने FY25 के नतीजों में रिकॉर्ड 2,269 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया और FY26 के लिए 3,500 रुपये से 3,600 करोड़ रुपये और FY27 के लिए 4,500 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है. प्रबंधन का कहना है कि हाई-वोल्टेज सबस्टेशनों का कमीशनिंग, डेटा सेंटर्स में आक्रामक विस्तार और 10 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन इसके प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स होंगे.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड

Quality Power Electricals Equipments Ltd, जो 2001 में स्थापित हुई थी, महाराष्ट्र के सांगली में स्थित है. यह कंपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 95 से अधिक देशों में सप्लाई होते हैं और यह क्लीन एनर्जी की दिशा में वैश्विक बदलाव का एक अहम हिस्सा है.

दूसरी जानकारी

  • मार्केट कैपिटलाइजेशन: 6,854 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 883.75 रुपये (पिछले दिन 865.55 रुपये से ऊपर)
  • YTD (24 फरवरी, 2025) कंपनी के शेयर का भाव 105.52 फीसदी चढ़े हैं.

कंपनी ने FY25 में 337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. अब यह FY26 में 700 रुपये से 850 करोड़ रुपये का टारगेट लेकर चल रही है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 152 फीसदी ग्रोथ है. कंपनी ने आने वाले समय में 2,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू और प्रोडक्शन कैपेसिटी के विस्तार का टारगेट रखा है.

विलास ट्रांसकोर लिमिटेड

Vilas Transcore CRGO लैमिनेटेड कोर, स्लिट कॉइल्स और वाउंड कोर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन ट्रांसफॉर्मर्स में होता है. गुजरात में स्थित इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ग्राहकों को सप्लाई करती हैं.

दूसरी जानकारी

  • मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,450 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 592.15 रुपये (शुक्रवार को 1.22 फीसदी की गिरावट)
  • YTD (3 जून 2024) से कंपनी के शेयर में 175.42 फीसदी की तेजी आई

कंपनी ने FY25 में 353 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया और अब यह FY26 में 600 करोड़ रुपये और FY27 में 1,000 करोड़ रुपये का टारगेट लेकर चल रही है. यह 2 सालों में करीब 183 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है. डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपनी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी को 12,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 36,000 मीट्रिक टन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Lumax Industries ने 1 महीने में दिया 22% रिटर्न, अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट किया तय; जानें विस्तार में

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.