SBI, LIC ने अडानी ग्रुप में कितना लगाया पैसा, जानें इन सरकारी कंपनियों का क्या है हाल
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के ऊपर अमेरिकी कोर्ट ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद से ही भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के साथ कई दूसरी कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई है. इसमें LIC, SBI, PNB, Bank of Baroda का नाम शामिल है.
अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार, 21 नवंबर के दिन गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे अमेरिका के न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट का एक आरोप है. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया है. फेडरल कोर्ट ने अडानी समेत कुल 7 लोगों पर यह आरोप लगाया है. इस खबर के बाद से ही भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के साथ कई दूसरी कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई है. इसमें LIC, SBI, PNB, Bank of Baroda सहित कई दूसरी सरकारी कंपनियों का नाम शामिल है.
सरकारी बैंकों का कितना कर्ज?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 27,000 करोड़ रुपये
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)- 5,380 करोड़ रुपये
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- 7,000 करोड़ रुपये
- रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (REC Ltd)- 7,000 करोड़ रुपये
नोट- ये आंकड़ें जनवरी, 2023 में हिंडबर्ग रिपोर्ट आने के बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों को दी गई जानकारियो के आधार पर है.
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 तक, अडानी ग्रुप को घरेलू बैंक और वित्तीय संस्थानों की ओर से 75,877 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है. इसमें देश के तीन बड़े बैंकों का कर्ज भी शामिल है. अडानी ग्रुप की कंपनियों को इन बैंकों ने 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. खबर के बाद से ही इन सरकारी बैंकों के शेयर में गिरावट दिखी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है वहीं पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 5 फीसदी गिरा है. SBI के शेयरों में भी 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
LIC को हुआ भारी नुकसान
अडानी की खबर के बाद LIC को तकरीबन 12,000 रुपये करोड़ का नुकसान हुआ है. दरअसल अडानी समूह की सात कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी है. सितंबर 2024 के अंत तक शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC के पास अडानी की सात कंपनियों में हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Adani Power का शेयर 15 फीसदी लुढ़का, Adani Port सहित इन शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
इन कंपनियों में है LIC की हिस्सेदारी-
- अडानी एंटरप्राइजेज
- अडानी पोर्ट्स
- अडानी ग्रीन एनर्जी
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस
- अडानी टोटल गैस
- ACC
- अंबुजा सीमेंट्स
अडानी समूह की खबर के बाद LIC की हिस्सेदारी के मूल्य में 11,728 करोड़ की गिरावट देखी है. LIC ने केवल अडानी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में सबसे अधिक गिरावट देखी है जिसमें तकरीबन 5,009.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 3,012.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Latest Stories
रडार पर रखें कर्ज मुक्त ये 4 कंपनियां, 80% से अधिक है FII-DII की हिस्सेदारी, लिस्ट में Zomato-ITC जैसे दिग्गज
Titan vs Ethos: मेड-इन-इंडिया दिग्गज बनाम विदेशी लग्जरी की शान, कौन हैं घड़ी बाजार का बादशाह? दिया 274% का रिटर्न!
Pine Labs से Game Changers Texfab तक, नई लिस्टेड कंपनियों पर FII की नजर; 7.65% तक पहुंची हिस्सेदारी
