Closing Bell: लगातार 5वें दिन बुल्स ने मारी बाजी, एक सप्ताह में 5.32 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की पूंंजी

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन तेजी में बंद हुए हैं. शुक्रवार को दोनों इंडेक्स की ओपनिंग बेयरिश टोन में हुई. लेकिन, दिन के आखिर में बाजार बुल्स के कंट्रोल में दिखा. लागातार पांच दिन की खरीदारी के चलते निवेशकों की पूंजी में 5.32 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

बाजार में तेजी Image Credit: Money9live

Closing Bell Analysis: तमाम पॉजिटिव क्यूज के बीच शुक्रवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की ओपनिंग लाल निशान में हुई. हालांकि, दिन के आखिर में बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं. खासतौर पर बिहार चुनाव के नतीजों को दिन के आखिर में आई तेजी का सबसे बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को भी टॉप लेवल से बिकवाली देखने को मिली, जिसे एक्सपर्ट्स ने प्रॉफिट बुकिंग और बिहार चुनाव नतीजों से पहले निवेशकों की सावधानी बताया था. इसके बाद शुक्रवार को जब यह तय हो गया कि बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और NDA प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, तो निवेशकों ने दिन के आखिर में फिर से बुलिश बेट्स शुरू कर दी हैं.

कैसा रहा निफ्टी का हाल?

निफ्टी की ओपनिंग गैपडाउन के साथ 25,767.90 अंक पर हुई. इसके बाद करीब पूरे दिन इंडेक्स लाल निशान में रहा और 25,740.80 के इंट्रा डे लो तक चला गया. हालांकि, करीब 3 बजे अचानक बाजार में जोरदार रिकवरी हुई और निफ्टी ने 25,940.20 का इंट्रा डे हाई बनाया. दिन के आखिर में निफ्टी 0.12% तेजी के साथ 30.90 अंक चढ़कर 25,910.05 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान डिमर्जर के बाद अलग एंटिटी बने टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMCV) का स्टॉक 3.20 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, इन्फोसिस 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स की शुरुआत भी निफ्टी की तरह कमजोर हुई. 84,060.14 अंक पर ओपन होने के बाद 84,029.32 अंक तक के इंट्रा डे लो तक गिरा. दिन के आखिर में आई जोरदार रिकवरी के चलते 84,697.87 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में सेंसेक्स 0.10% तेजी के साथ 84.11अंक बढ़कर 84,562.78 पर बंद हुआ. इस दौरान इटरनल 1.97 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, निफ्टी की तरह ही सेंसेक्स में भी इन्फोसिस टॉप लूजर स्टॉक रहा.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स दिन के आखिरी में भारी तार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुए. बेंचमार्क इंडेक्स दिनभर में रेंजबाउंड रहे. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में पीएसयू बैंक, सीपीएसई, फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी में मजबूती देखी गई, जबकि आईटी, धातु, ऑटो, मैन्युफैक्चरिंग और कमोडिटी इंडेक्स में उल्लेखनीय कमजोरी देखी गई. बिहार चुनाव के नतीजों ने भी इसमें योगदान दिया.