Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट, मीडिया-PSU बैंक बुरी तरह टूटे; इन शेयरों में रही तेजी
Closing Bell: अच्छी बढ़त के साथ बंद होने के एक दिन बाद, मंगलवार 22 जुलाई को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो गया. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नेगेटिव रुख के साथ फ्लैट बंद हुए. सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए.

Closing Bell: प्रमुख प्राइवेट बैंकों और इटरनल (जोमैटो) की मजबूत पहली तिमाही के नतीजों से उत्साहित भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी, मंगलवार 22 जुलाई को बढ़त के साथ खुले. हालांकि, शुरुआती तेजी फीकी पड़ गई और बाजार स्थिर हो गए, क्योंकि संभावित अमेरिकी व्यापार समझौते की 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले सतर्कता नजर आई. 22 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स लगभग स्थिर रहे.
सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ. लगभग 1724 शेयरों में तेजी, 2126 शेयरों में गिरावट और 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर इटरनल, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप गेनर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स नुकसान में रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स
सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. मीडिया इंडेक्स में 2.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी तथा फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अमेरिका और भारत के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के बीच जुलाई में अब तक बाजार एक सीमित दायरे में रहा है. ज्यादातर नेगेटिव रुझान ही देखने को मिले हैं.
गति बनाए नहीं रख सका बाजार
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड, सुदीप शाह ने बाजार की चाल पर टिप्पणी की. शाह ने कहा कि मंगलवार को बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स पॉजिटिव रुख के साथ खुला, लेकिन बढ़त के अंतराल के साथ अपनी गति बनाए रखने में संघर्ष करता रहा. यह अपने 20-दिवसीय ईएमए को पार करने में विफल रहा और अंततः नेगेटिव जोन में चला गया. इंडेक्स में दिन के उच्चतम स्तर से 120 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 0.12% की गिरावट के साथ 25060.90 पर बंद हुआ.
दिलचस्प बात यह है कि इंडिया VIX, 4% से अधिक गिरकर अप्रैल 2024 के अंतिम सप्ताह के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ, जो व्यापक बिकवाली के बावजूद निकट अवधि में अस्थिरता की उम्मीदों में गिरावट को दर्शाता है.
Latest Stories

आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, Paytm-Dixon ने किया कमाल तो Hyundai पर GST का दबाव

REITs और InvITs को जल्द मिल सकता है ‘इक्विटी’ का दर्जा, SEBI की बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला : रिपोर्ट

‘ब्रिटेन बनेगा नरक’ ऐसा बोल इस अरबपति ने 300 साल पुराना घर बेचा, जानें 30,000 अमीरों ने क्यों छोड़ा देश
