Coal India, Mazagon Dock और BPCL समेत 25 कंपनियां बांटेगी डिविडेंड; अगले हफ्ते मुनाफे की बरसात तय
अगले हफ्ते यानी 3 नवंबर 2025 से शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें Coal India, Mazagon Dock Shipbuilders, BPCL, Hindustan Unilever, NTPC, RR Kabel और Oracle Financial जैसी कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा क्योंकि कई कंपनियां 130 रुपये तक का डिविडेंड देने जा रही हैं.
आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं. इसमें कोल इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, BPCL, हिंदुस्तान यूनिलीवर, NTPC, RR Kabel, HPCL और कोलगेट पामोलिव जैसी जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं. यह सब कंपनियां 3 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी. इसका मतलब यह है कि इन तारीखों के बाद अगर कोई निवेशक इन कंपनियों के शेयर खरीदेगा, तो उसे इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा.
सोमवार, 3 नवंबर 2025
हफ्ते की शुरुआत ही कई नामी कंपनियों के डिविडेंड से होगी.
- Colgate Palmolive (India) Ltd – ₹24 प्रति शेयर
- DCM Shriram Ltd – ₹3.6 प्रति शेयर
- Oracle Financial Services Software Ltd – ₹130 प्रति शेयर (सबसे बड़ा डिविडेंड)
- Shree Cement Ltd – ₹80 प्रति शेयर
- Supreme Industries Ltd – ₹11 प्रति शेयर
इन कंपनियों में ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का डिविडेंड सबसे हाई है, जो निवेशकों के लिए बड़ी खुशी की बात है.
मंगलवार, 4 नवंबर 2025
इस दिन कई पब्लिक सेक्टर कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी.
- Coal India Ltd – ₹10.25 प्रति शेयर
- Mazagon Dock Shipbuilders Ltd – ₹6 प्रति शेयर
- RailTel Corporation of India Ltd – ₹1 प्रति शेयर
- Bhansali Engineering Polymers Ltd – ₹1 प्रति शेयर
- Happiest Minds Technologies Ltd – ₹2.75 प्रति शेयर
- Sundram Fasteners Ltd – ₹3.75 प्रति शेयर
कोल इंडिया और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के डिविडेंड निवेशकों के बीच खास रुचि जगा सकते हैं, क्योंकि दोनों ही हाल के महीनों में मजबूत मुनाफा दिखा चुकी हैं.
गुरुवार, 6 नवंबर 2025
इस दिन भी डिविडेंड की लाइन लंबी है.
- Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) – ₹5 प्रति शेयर
- Nippon Life India Asset Management Ltd – ₹9 प्रति शेयर
- Share India Securities Ltd – ₹0.4 प्रति शेयर
- TD Power Systems Ltd – ₹1 प्रति शेयर
- Vaibhav Global Ltd – ₹1.5 प्रति शेयर
इस दिन खास ध्यान HPCL और Nippon Life पर रहेगा, क्योंकि दोनों कंपनियां लगातार निवेशकों को कैश इनाम देती रही हैं.
शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि इस दिन 15 से ज्यादा कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी. इनमें शामिल हैं:
- BPCL – ₹7.5 प्रति शेयर
- Hindustan Unilever Ltd – ₹19 प्रति शेयर
- NTPC Ltd – ₹2.75 प्रति शेयर
- RR Kabel Ltd – ₹4 प्रति शेयर
- Dabur India Ltd – ₹2.75 प्रति शेयर
- Sanofi India Ltd – ₹75 प्रति शेयर (सबसे बड़ा डिविडेंड इस दिन का)
- Godrej Consumer Products Ltd – ₹5 प्रति शेयर
- Dr. Lal PathLabs Ltd – ₹7 प्रति शेयर
- Manappuram Finance Ltd – ₹0.5 प्रति शेयर
- Navin Fluorine International Ltd – ₹6.5 प्रति शेयर
- Aptus Value Housing Finance Ltd – ₹2 प्रति शेयर
- Balkrishna Industries Ltd – ₹4 प्रति शेयर
- Computer Age Management Services Ltd (CAMS) – ₹14 प्रति शेयर
- OCCL Ltd – ₹1 प्रति शेयर
- Dr. Agarwal’s Eye Hospital Ltd – ₹3 प्रति शेयर
इनमें BPCL, HUL, NTPC, Sanofi India और RR Kabel निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले स्टॉक होंगे.
स्टॉक स्प्लिट भी होगा दिलचस्प
डिविडेंड के अलावा अगले हफ्ते एक स्टॉक स्प्लिट भी होगा.
BEML Ltd अपने शेयर को ₹10 के फेस वैल्यू से ₹5 में स्प्लिट करेगी. यह स्प्लिट सोमवार, 3 नवंबर को लागू होगा.
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटती है ताकि शेयर की कीमत कम हो और उसमें ट्रेडिंग की लिक्विडिटी बढ़े.
अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन
इसके अलावा कुछ कंपनियां अन्य कॉर्पोरेट कदम भी उठाने जा रही हैं. Parshva Enterprises Ltd मंगलवार को स्पिन-ऑफ शेयर जारी करेगी. Brookfield India REIT, Embassy Office Parks REIT और Mindspace Business Parks REIT, शुक्रवार को इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स जारी करेंगी.
ये भी पढ़ें- Adani Energy, Swiggy, OIL सहित इन 10 कंपनियों में SBI ग्रुप ने किया ताबड़तोड़ निवेश, लगाए ₹16,109 करोड़
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
3 साल में इन 4 शराब कंपनियों ने झोंका ऐसा हाई रिटर्न, झूम उठा निवेशकों का पोर्टफोलियो; आप भी रखें वॉचलिस्ट में
नवंबर के टॉप 15 हॉट स्टॉक्स, ब्रोकरेज फर्म ने किन कंपनियों पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस
Q2 रिजल्ट से लेकर ट्रेड डील तक, इस हफ्ते शेयर मार्केट को हिला सकते हैं ये 5 बड़े ट्रिगर, जानें डिटेल
