Coal India, Mazagon Dock और BPCL समेत 25 कंपनियां बांटेगी डिविडेंड; अगले हफ्ते मुनाफे की बरसात तय

अगले हफ्ते यानी 3 नवंबर 2025 से शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें Coal India, Mazagon Dock Shipbuilders, BPCL, Hindustan Unilever, NTPC, RR Kabel और Oracle Financial जैसी कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा क्योंकि कई कंपनियां 130 रुपये तक का डिविडेंड देने जा रही हैं.

डिविडेंड Image Credit: freepik

आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं. इसमें कोल इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, BPCL, हिंदुस्तान यूनिलीवर, NTPC, RR Kabel, HPCL और कोलगेट पामोलिव जैसी जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं. यह सब कंपनियां 3 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी. इसका मतलब यह है कि इन तारीखों के बाद अगर कोई निवेशक इन कंपनियों के शेयर खरीदेगा, तो उसे इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा.

सोमवार, 3 नवंबर 2025

हफ्ते की शुरुआत ही कई नामी कंपनियों के डिविडेंड से होगी.

इन कंपनियों में ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का डिविडेंड सबसे हाई है, जो निवेशकों के लिए बड़ी खुशी की बात है.

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

इस दिन कई पब्लिक सेक्टर कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी.

कोल इंडिया और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के डिविडेंड निवेशकों के बीच खास रुचि जगा सकते हैं, क्योंकि दोनों ही हाल के महीनों में मजबूत मुनाफा दिखा चुकी हैं.

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

इस दिन भी डिविडेंड की लाइन लंबी है.

इस दिन खास ध्यान HPCL और Nippon Life पर रहेगा, क्योंकि दोनों कंपनियां लगातार निवेशकों को कैश इनाम देती रही हैं.

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि इस दिन 15 से ज्यादा कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी. इनमें शामिल हैं:

इनमें BPCL, HUL, NTPC, Sanofi India और RR Kabel निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले स्टॉक होंगे.

स्टॉक स्प्लिट भी होगा दिलचस्प

डिविडेंड के अलावा अगले हफ्ते एक स्टॉक स्प्लिट भी होगा.

BEML Ltd अपने शेयर को ₹10 के फेस वैल्यू से ₹5 में स्प्लिट करेगी. यह स्प्लिट सोमवार, 3 नवंबर को लागू होगा.
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटती है ताकि शेयर की कीमत कम हो और उसमें ट्रेडिंग की लिक्विडिटी बढ़े.

अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन

इसके अलावा कुछ कंपनियां अन्य कॉर्पोरेट कदम भी उठाने जा रही हैं. Parshva Enterprises Ltd मंगलवार को स्पिन-ऑफ शेयर जारी करेगी. Brookfield India REIT, Embassy Office Parks REIT और Mindspace Business Parks REIT, शुक्रवार को इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स जारी करेंगी.

ये भी पढ़ें- Adani Energy, Swiggy, OIL सहित इन 10 कंपनियों में SBI ग्रुप ने किया ताबड़तोड़ निवेश, लगाए ₹16,109 करोड़

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भाव ₹50 से कम, सोमवार को फोकस में रहेंगे इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर; ₹335 करोड़ के FCCB जारी करेगी कंपनी

मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो के इन 7 शेयरों ने FY26 में अब तक दिया छप्परफाड़ रिटर्न, इस स्टॉक में ली फ्रेश एंट्री, लगाए ₹120 करोड़

साल दर साल मुनाफा छाप रहीं एंटरटेनमेंट सेक्टर की ये 2 कंपनियां, Zero Debt के साथ है हाई ROCE, रडार में रखें शेयर

Weekly Market Outlook: निफ्टी और सेंसेक्स में दिखा मुनाफावसूली का दबाव; जानें किस सेक्टर में दिखेगी तेजी

Swiggy vs Eternal Q3 Results: रेवेन्यू में उछाल लेकिन मुनाफे में आई गिरावट, फूड डिलीवरी सेगमेंट में कौन चमका?

12% तक भागने को तैयार है यह शेयर, जेएम फाइनेंशियल ने दी ‘Add’ रेटिंग, ये 4 फैक्टर करेंगे फ्यूल का काम