Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

Zomato-Blinkit की पैरेंट कंपनी Eternal का मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस तरह कंपनी Hindustan Aeronautics, Titan और Avenue Supermarts जैसी दिग्गज कंपनियों से आगे निकल गई. 2025 में अब तक इसके शेयर में 21.54% की ग्रोथ देखने को मिली है.

इटरनल Image Credit: Getty image

भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की रैंकिंग में इस हफ्ते बड़ा बदलाव देखने को मिला है. Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी Eternal Ltd का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) गुरुवार को 3.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जिससे यह कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए टॉप 25 की सूची में शामिल हो गई.

शेयर 52 वीक हाई पर

BSE पर Eternal का शेयर 2.96% चढ़कर 337.90 रुपये पर बंद हुआ. इंट्रा-डे ट्रेडिंग में यह 338.65 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका नया 52-सप्ताह का हाई स्तर है. लगातार चौथे सत्र में स्टॉक में तेजी देखने को मिली है और पिछले चार दिनों में इसमें 5.11% का उछाल आया है.

इन दिग्गजों से आगे निकली

शेयर प्राइस में आ रही तेजी की वजह से Eternal अब भारत की 22वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. वहीं, मार्केट कैप के लिहाज से इसने 3.24 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली Hindustan Aeronautics Ltd के साथ ही Titan (3.11 लाख करोड़), Avenue Supermarts (3.09 लाख करोड़) और Adani Ports (3.05 लाख करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, यह Bharat Electronics (2.99 लाख करोड़) और ONGC (2.96 लाख करोड़) जैसी पब्लिक सेक्टर कंपनियों से पहले ही काफी आगे निकल चुकी है.

सालभर में दमदार प्रदर्शन

2025 की शुरुआत से अब तक Eternal का शेयर 21.54% चढ़ चुका है. एनालिस्ट मानते हैं कि कंपनी की ग्रोथ कहानी का बड़ा हिस्सा Zomato और Blinkit के बिजनेस मॉडल पर टिका है. क्विक-कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलीवरी दोनों सेक्टरों में तेज डिमांड और बेहतर मार्जिन की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.

Sensex-Nifty पर टॉप गेनर

गुरुवार को Eternal Sensex और Nifty दोनों इंडेक्स पर टॉप गेनर स्टॉक रहा. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मौजूदा तेजी बनी रहती है, तो कंपनी का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ के स्तर की ओर बढ़ सकता है और कंपनी जल्द ही देश के टॉप 20 कंपनियों में शामिल हो सकता है.

निवेशकों की नजर

निवेशकों की नजर अब कंपनी के सितंबर तिमाही के रिजल्ट्स पर होगी, जिससे यह तय होगा कि मौजूदा वैल्यूएशन कितने समय तक टिक पाता है. फिलहाल, Eternal की लगातार बढ़त ने इसे निवेशकों की नजरों में बाजार की राइजिंग स्टार बना दिया है.

यह भी पढ़ें: रियल एस्टेट स्टॉक्स में इन वजहों से आई तेजी, Nuvama ने कहा- DLF, Prestige में मिलेगा बंपर कमाई का मौका!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.