स्मॉलकैप में ‘रेड अलर्ट’! FIIs की लगातार बिकवाली से 11 स्मॉलकैप शेयर ध्वस्त, 55–70% की बड़ी गिरावट
स्मॉलकैप स्पेस में FII की लगातार बिकवाली और साथ ही भारी गिरावट साफ बताती है कि बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है. ऐसे माहौल में निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे FII मूवमेंट और फंडामेंटल ट्रेंड पर लगातार नजर रखें, ताकि समय रहते सही फैसले लिए जा सकें और बड़े नुकसान से बचा जा सके.
FIIs cut stake: स्मॉलकैप बाजार में इस समय खतरे का संकेत साफ दिखाई दे रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs पिछले तीन क्वार्टर से लगातार छोटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के अनुसार, FIIs करीब 202 स्मॉलकैप कंपनियों से धीरे-धीरे पैसा निकाल रहे हैं. बड़े निवेशकों का इस तरह पीछे हटना पूरी तरह संकेत देता है कि वे इस सेगमेंट में जोखिम बढ़ने का अंदेशा देख रहे हैं.
इसका सीधा असर शेयरों के प्रदर्शन पर भी नजर आ रहा है. कैलेंडर ईयर 2025 में अब तक इनमें से 184 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे हैं और लगभग 19 स्मॉलकैप कंपनियों में 50 से 70 फीसदी तक बड़ी करेक्शन देखने को मिली है. इन्हीं में से 11 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें FIIs की लगातार सेलिंग के साथ-साथ 55 फीसदी से ज्यादा की जोरदार गिरावट भी हुई है.
JNK India
JNK India का शेयर CY25 में 67 फीसदी टूट कर 659 रुपये से 221 रुपये पर आ गया, और इसी दौरान FII हिस्सेदारी 3.13% से घटकर 2.70% रह गई. FIIs ने इस प्रकार घटाई हिस्सेदारी:
- Dec 2024: 3.13%
- Mar 2025: 3.06%
- Jun 2025: 2.87%
- Sep 2025: 2.70%
Magellanic Cloud
Magellanic Cloud में भी तेज गिरावट दर्ज हुई, जहां शेयर 73 रुपये से गिरकर 27 रुपये पर पहुंच गया और FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 0.92% से घटाकर 0.43% कर दी. FIIs ने इस प्रकार घटाई हिस्सेदारी:
- Dec 2024: 0.92%
- Mar 2025: 0.51%
- Jun 2025: 0.44%
- Sep 2025: 0.43%
United Foodbrands
United Foodbrands में शेयर 441 रुपये से गिरकर 181 रुपये पर आ गया और FIIs ने 12.84% से घटाकर 9.68% तक पोजिशन कम कर ली. FIIs ने इस प्रकार घटाई हिस्सेदारी:
- Dec 2024: 12.84%
- Mar 2025: 10.45%
- Jun 2025: 10.14%
- Sep 2025: 9.68%
SKF India
SKF India भी बड़े लूजर्स में शामिल रहा, जिसका शेयर 4,476 रुपये से गिरकर 1,877 रुपये पर आ गया और FII हिस्सेदारी 8.32% से 6.98% पर आ गई. FIIs ने इस प्रकार घटाई हिस्सेदारी:
- Dec 2024: 8.32%
- Mar 2025: 8.21%
- Jun 2025: 7.55%
- Sep 2025: 6.98%
RK Swamy
इसी तरह RK Swamy में शेयर 269 रुपये से 113 रुपये तक टूट गया और FIIs ने भी इसमें पोजिशन लगभग पूरी तरह घटा दी. FIIs ने इस प्रकार घटाई हिस्सेदारी:
- Dec 2024: 1.29%
- Mar 2025: 0.79%
- Jun 2025: 0.18%
- Sep 2025: 0.17%
Kabra Extrusiontechnik
Kabra Extrusiontechnik में भी 58% गिरावट देखने को मिली और शेयर 553 रुपये से घटकर 233 रुपये पर पहुंच गया, वहीं FII हिस्सेदारी सिर्फ 2.96% से घटकर 0.37% के बेहद निचले स्तर पर आ गई. FIIs cut stake: 2.96% (Dec 24) | 1.46% (Mar 25) | 0.81% (Jun 25) | 0.37% (Sep 25)
Transworld Shipping Lines
Transworld Shipping Lines में निवेशकों को भारी झटका लगा, जहाँ शेयर 414 रुपये से टूटकर 177 रुपये पर आ गया और FIIs ने लगभग पूरी तरह से एग्जिट कर लिया. FIIs cut stake: 0.51% (Dec 24) | 0.08% (Mar 25) | 0.01% (Jun 25) | 0.00% (Sep 25)
Vikas Lifecare
Vikas Lifecare में भी तेजी से गिरावट आई और शेयर 4 रुपये से 2 रुपये पर आ गया, जबकि FII हिस्सेदारी 0.49% से घटकर 0.30% रह गई. FIIs cut stake: 0.49% (Dec 24) | 0.46% (Mar 25) | 0.38% (Jun 25) | 0.30% (Sep 25)
Ganesha Ecosphere
Ganesha Ecosphere में 55% की गिरावट दर्ज हुई, जहां शेयर 2,017 रुपये से गिरकर 905 रुपये पर पहुंच गया और FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 12.14% से घटाकर 8.79% कर दी. FIIs cut stake: 12.14% (Dec 24) | 10.36% (Mar 25) | 9.19% (Jun 25) | 8.79% (Sep 25)
Oriental Rail Infrastructure
Oriental Rail Infrastructure में भी इसी तरह 55% गिरावट देखने को मिली, जहां शेयर 322 रुपये से गिरकर 145 रुपये पर आ गया और FIIs की हिस्सेदारी मामूली रूप से 0.42% से घटकर 0.30% तक आ गई. FIIs cut stake: 0.42% (Dec 24) | 0.36% (Mar 25) | 0.35% (Jun 25) | 0.30% (Sep 25)
डेटा सोर्स: ET, Ace Equity
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.