जुलाई में लिस्ट हुई इस कंपनी को मिले 1930000000 रुपए के सरकारी प्रोजेक्ट, जानें कितने मजबूत हैं फंडामेंटल

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी के शेयर सोमवार को चर्चा में रहेंगे. इसके पीछे का कारण है कंपनी के ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा. दरअसल, कंपनी को NBCC (इंडिया) से 193.13 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. हाल ही में, 1 जुलाई को ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स शेयर बाजार में लॉन्च हुए. ये शेयर BSE पर 91.10 रुपए और NSE पर 90 रुपए की कीमत पर शुरू हुए. यह इसके इश्यू प्राइस 71 रुपए से 26.76 फीसदी ज्यादा था.

Globe Civil Projects Image Credit: Canva

Globe Civil Projects: ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी के शेयर सोमवार को चर्चा में रहेंगे. इसके पीछे का कारण है कंपनी के ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा. दरअसल, कंपनी को NBCC (इंडिया) से 193.13 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर पंजाब के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस में इमारतें और बुनियादी ढांचा बनाने के लिए है. कंपनी को यह काम पंजाब के बठिंडा जिले के घुड्डा गांव में करना है. इसमें एकेडमिक बिल्डिंग, रिहायशी इमारतें और कैंपस डेवलपमेंट का काम शामिल है.

1 जुलाई को शेयर बाजार में हुए लॉन्च

हाल ही में, 1 जुलाई को ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स शेयर बाजार में लॉन्च हुए. ये शेयर BSE पर 91.10 रुपए और NSE पर 90 रुपए की कीमत पर शुरू हुए. यह इसके इश्यू प्राइस 71 रुपए से 26.76 फीसदी ज्यादा था. पहले दिन शेयर की कीमत 71 रुपए के मुकाबले 33 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई. शुक्रवार को यह शेयर BSE पर 2.61 फीसदी बढ़कर 87.97 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी का शेयर बाजार में लॉन्च होने के बाद पहला ऑर्डर है.

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का IPO

कंपनी ने 119 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया था. इसके शेयर की कीमत 67 से 71 रुपए के बीच थी. कंपनी ने IPO से मिले 75 करोड़ रुपए अपने वर्किंग कैपिटल, 14.26 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन उपकरण और मशीनरी खरीदने के लिए और बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और IPO से जुड़े खर्चों के लिए किया. IPO के आखिरी दिन इसे 86 गुना ज्यादा आवेदन मिले. कंपनी की मार्केट वैल्यू 565.66 करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

कंपनी के बारे में

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है. इसका ऑफिस नई दिल्ली में है. यह कंपनी भारत के 11 राज्यों में काम कर चुकी है. इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है. 31 अगस्त 2024 तक, कंपनी के पास 892.95 करोड़ रुपए के 14 प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर बैकलॉग है. 193 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनी के लिए बड़ा मौका है. शेयर बाजार में अच्छे प्रदर्शन और इस नए ऑर्डर की वजह से निवेशकों की नजर इस शेयर पर है. सोमवार को इसके शेयर की कीमत में और उछाल की उम्मीद है.

डेटा सोर्स: BSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर