IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल

इंडसइंड बैंक एक अहम मोड़ पर है. बोर्ड की दो बैठकों की तैयारी चल रही है, जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इससे बैंक की रणनीतिक दिशा, पूंजी की स्थिति और बाजार की धारणा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. निवेशक अब सांसें थामे इंतजार कर रहे हैं.

इंडसइंड बैंक Image Credit: @Money9live

IndusInd Share Price: मुंबई स्थित निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक एक बार फिर से चर्चा में है. बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह बुधवार, 23 जुलाई को बोर्ड बैठक आयोजित करने जा रहा है, जिसमें लंबी अवधि के बॉन्ड या अन्य डेट सिक्योरिटी जारी करने सहित कई अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. यह कदम बैंक की पूंजी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है. कंपनी के बैठक के जो भी परिणाम हो वह कंपनी के शेयरों पर असर डाल सकते हैं, ऐसे में निवेशक इन तरीखों और शेयरों पर नजर बनाए रखें.

पूंजी जुटाने के कई विकल्पों पर होगा विचार

बैंक ने कहा है कि बोर्ड इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बॉन्ड या डेट सिक्योरिटीज जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. यह प्रक्रिया नियामक और शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी. इसके साथ ही, बैंक एडीआर (ADR), जीडीआर (GDR), क्यूआईपी (QIP) जैसे माध्यमों से पूंजी जुटाने के अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगा. इस प्रस्ताव को भी नियामकीय स्वीकृति और शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी.

तिमाही नतीजों पर 28 जुलाई को होगी अगली बैठक

इसके अलावा, सोमवार, 28 जुलाई को एक और बोर्ड बैठक होगी, जिसमें अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. यह बैठक निवेशकों और विश्लेषकों के लिए खास महत्व रखती है क्योंकि यह बैंक की नई वित्तीय दिशा को दर्शाएगी.

चौथी तिमाही में लेखा गड़बड़ियों (accounting discrepancies) के कारण बैंक को अपने शीर्ष प्रबंधन से हाथ धोना पड़ा था. फिलहाल एक अंतरिम समिति रोजमर्रा के संचालन को देख रही है, जब तक नया एमडी और सीईओ नियुक्त नहीं हो जाता. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा है कि बैंक अब “क्लीन स्लेट” के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत कर रहा है और पिछली समस्याओं का समाधान किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

शेयरों में दिखा सुधार

इंडसइंड बैंक के शेयर शुक्रवार को 1% की बढ़त के साथ 874 रुपये पर बंद हुए. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 606 रुपये से 44% ऊपर आ चुका है, जो उस समय गिरा था जब लेखा गड़बड़ियों की खबरें सामने आई थीं. बाजार अब बोर्ड के फैसलों और तिमाही नतीजों पर नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर

इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

म्यूचुअल फंड्स ने NTPC, Asian Paints समेत इन 5 कंपनियों के लिए खोला खजाना, जून में खरीदे ₹30,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर

इस स्मॉल कैप कंपनी में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 1 लाख को बनाया ₹2.37 लाख; अब बड़े फैसले की तैयारी