शानदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ने लगा शेयर, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट; 56255% का दे चुका है रिटर्न
इस कंपनी के शेयर में Q2FY26 के मजबूत नतीजों के बाद लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और स्टॉक अपर सर्किट पर पहुंच गया. हालांकि शॉर्ट टर्म में गिरावट रही, लेकिन लंबे समय में इस स्मॉल-कैप ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर हैरान किया है, जबकि कंपनी के Q2 और H1FY26 के नतीजे तेज ग्रोथ और बढ़ती मांग का संकेत देते हैं.
Integrated Industries Stock Upper Circuit: स्मॉल-कैप कंपनी Integrated Industries Ltd के शेयर में शुक्रवार, 14 नवंबर को एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला. शेयर लगभग 5 फीसदी चढ़कर 25.36 रुपये तक पहुंच गया और लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट को छू लिया. यह तेजी कंपनी की ओर से गुरुवार, 13 नवंबर को जारी किए गए सितंबर तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों के बाद आई है, जिसने निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया. हालांकि, स्टॉक में पिछले कुछ महीनों से अस्थिरता बनी हुई है. पिछले एक महीने में यह 0.16 फीसदी गिरा है और पिछले एक साल में करीब 34 फीसदी टूट चुका है. इसके बावजूद, लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है. आइए विस्तार से सभी जानकारी देते हैं.
कैसा रहा तिमाही नतीजा?
कंपनी ने गुरुवार, 13 नवंबर को सितंबर तिमाही यानी Q2FY26 और आधे साल (H1FY26) के बेहद मजबूत वित्तीय परिणामों का ऐलान किया. इन नतीजों ने यह साफ कर दिया कि कंपनी की ग्रोथ रफ्तार न सिर्फ बरकरार है, बल्कि रणनीतिक निवेश और बढ़ती बाजार मांग के चलते तेजी से बढ़ रही है. कंपनी की 13 नवंबर को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सितंबर तिमाही में Integrated Industries का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 108 फीसदी YoY की शानदार उछाल के साथ 29.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 14.40 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 54 फीसदी बढ़कर 286.46 करोड़ रुपये हो गया, जो दर्शाता है कि कंपनी की मार्केट डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
दूसरी ओर, कुल खर्च भी बढ़कर 257.13 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें लगभग 49 फीसदी की वृद्धि रही. हालांकि बढ़ता खर्च बढ़ते ऑपरेशनल स्केल और प्रोडक्शन डिमांड को भी दिखाता है. आधे साल यानी H1FY26 के आंकड़े भी कंपनी के मजबूत बिजनेस मोमेंटम की पुष्टि करते हैं. इस अवधि में कंपनी की नेट सेल्स 64 फीसदी बढ़कर 536.72 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट दोगुना उछलकर 54.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
शेयर रिटर्न का क्या है हाल?
पिछले दो दिन से कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर बंद हो रहा है. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक 4.84 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 3 महीने में इसमें तकरीबन 27 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, सालभर में स्टॉक का भाव 34 फीसदी तक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं. 3 साल के दौरान इसमें 12,361.92 फीसदी की तेजी आई वही, 5 साल में स्टॉक का भाव 56,255.56 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 563 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक का 52 वीक हाई स्तर 43 रुपये और लो स्तर 17 रुपये रहा है.
क्या करती है कंपनी?
Integrated Industries Ltd खाद्य इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार करने वाली एक कंपनी है. कंपनी हाई क्वालिटी वाले फूड प्रोडक्ट्स बनाने पर ध्यान देती है और अपने प्रोडक्ट लाइन में नवाचार को प्रमुख स्थान देती है. इसके अलावा, कंपनी रणनीतिक विस्तार के तहत नए बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है. स्थिरता, क्वालिटी और इनोवेशन बेस्ड कंपनी का बिजनेस मॉडल इसे कॉम्पिटेटिव मार्केट में बढ़त दिलाता है. कंपनी की लगातार बढ़ती बाजार मांग, मजबूत ब्रांड वैल्यू और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन प्रोडक्शन स्ट्रेटेजी इसकी लंबी अवधि की ग्रोथ को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें- बिहार इलेक्शन का मार्केट कनेक्शन! नतीजों के बाद अब इन 9 स्टॉक्स पर रखें नजर, ‘NDA’ जैसा दे सकते है रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.