इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को रेलवे और मेट्रो से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक 20,347 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. IRCON ने बीते 5 वर्षों में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी हाइड्रोपावर और सोलर प्रोजेक्ट्स में भी विस्तार कर रही है.

इरकॉन रेलवे टेंडर Image Credit: AI/canva

IRCON Railway Tender: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) को बड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने 18 जुलाई, 2025 को एक ही दिन में तीन बड़े ठेके हासिल करने की घोषणा की है. कंपनी को कुल मिलाकर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ये ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसकी कुल ऑर्डर बुक अब 20,347 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे कौन-कौन से ऑर्डर मिले हैं और इसका शेयर प्राइस क्या है.

कंपनी को मिले प्रमुख ऑर्डर

इरकॉन को मिले तीनों टेंडर रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. कंपनी को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से 755.78 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह ठेका मध्य प्रदेश में पिपलिया नांकर-बुधनी नई ब्रॉड-गेज लाइन के निर्माण के लिए दिया गया है. इसमें रेलवे बेड, छोटे पुल, बिल्डिंग्स और ट्रैक इंस्टालेशन का काम शामिल है. IRCON इस प्रोजेक्ट में 70 फीसदी हिस्सेदारी के साथ जॉइंट वेंचर में काम करेगा.

इसके अलावा, मुंबई मेट्रो लाइन-5 के लिए 471.29 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. MMRDA (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने यह ठेका मेट्रो लाइन-5 के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल वर्क्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन और टेस्टिंग के लिए दिया है. साथ ही, मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए 642.44 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह ठेका मेट्रो लाइन-6 के पावर सप्लाई, ट्रैक्शन और मेंटेनेंस से जुड़ा है.

कैसा है शेयर का हाल

IRCON ने हाल के वर्षों में शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयर में 39.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन लॉन्ग-टर्म निवेशकों को इससे भारी फायदा हुआ है. 18 जुलाई, 2025 को कंपनी का शेयर 186.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसका 52-वीक हाई 327.95 रुपये और लो 134.23 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 17,500 करोड़ रुपये है. पिछले पांच सालों में इसने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO में 23 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका, GMP में जबरदस्त उछाल; SBI Securities ने कहा सब्सक्राइब करो

कंपनी हाइड्रोपावर और सोलर प्रोजेक्ट्स में आजमा रही हाथ

कंपनी के पास 20,347 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है. IRCON का 90 फीसदी ऑर्डर बुक घरेलू ग्राहकों से आता है, लेकिन कंपनी ने हाइड्रोपावर और सोलर प्रोजेक्ट्स में भी विस्तार करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कंपनी का कर्ज 2,570 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन इसके पास 5,000 करोड़ रुपये का हेल्दी कैश रिजर्व भी है. FY25 में कंपनी को 10,000-12,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में इसकी भूमिका को और मजबूत करेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.