नवंबर के टॉप 15 हॉट स्टॉक्स, ब्रोकरेज फर्म ने किन कंपनियों पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

नवंबर में ब्रोकरेज हाउस Jefferies, Citi, Goldman Sachs, JP Morgan और UBS ने भारत के टॉप 15 स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है. इन स्टॉक्स में फार्मा, FMCG, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर शामिल हैं. Cipla, ITC, L&T, DLF, Kotak Bank और SBI Life जैसे शेयरों में मजबूत रिटर्न की संभावना जताई है. FY26 और FY27 तक इन स्टॉक्स में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है.

नवंबर में ब्रोकरेज हाउस ने टॉप 15 स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है. Image Credit: Canva

Stock Target Price: नवंबर महीने में शेयर मार्केट में कई ब्रोकरेज हाउस ने अपने टॉप स्टॉक की लिस्ट जारी किया हैं. इनमें Jefferies, Citi, Goldman Sachs, JP Morgan और UBS जैसी दिग्गज ग्लोबल फर्म शामिल हैं. इन कंपनियों ने फार्मा, FMCG, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों पर भरोसा जताया है. ज्यादातर स्टॉक्स में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है, जो FY26 और FY27 तक बनी रह सकती है.

Cipla और ITC पर ब्रोकरेज का भरोसा

Citi ने Cipla को ₹1800 का टारगेट दिया है. कंपनी की नॉन यूएस मार्केट में मजबूत उपस्थिति और घरेलू बिक्री में सुधार से मुनाफा बढ़ने की संभावना है. इसका मौजूदा भाव ₹1501 है. वहीं Jefferies ने ITC को ₹535 का टारगेट दिया है. सिगरेट सेगमेंट में 6 फीसदी और FMCG कारोबार में 7 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है.इसका शेयर फिलहाल ₹420 पर ट्रेड कर रहा है.

Swiggy और Navin Fluorine में दिखा तेजी का संकेत

UBS ने Swiggy का टारगेट ₹580 तय किया है. कंपनी के Q2 रिजल्ट्स मजबूत रहे हैं और Instamart के जरिए क्विक कॉमर्स कारोबार बढ़ रहा है.इसका शेयर वर्तमान में ₹409 पर है.
Jefferies ने Navin Fluorine का टारगेट ₹6635 तक बढ़ाया है. EBITDA और PAT में तेजी के बाद यह लक्ष्य पहले ₹6025 था.इसका मौजूदा भाव ₹4977 है.

Pidilite, DLF और Lodha Realty पर पॉजिटिव रुख

Goldman Sachs ने Pidilite Industries का टारगेट ₹1700 रखा है. एडहेसिव सेगमेंट में लगातार वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल रही है. Jefferies ने DLF को ₹1000 का टारगेट दिया है, जबकि Lodha (Macrotech) को ₹1625 का. मुंबई और दिल्ली में मजबूत बिक्री और प्री-सेल्स बढ़ने से इन दोनों रियल्टी स्टॉक्स में तेजी की संभावना है.

L&T, Varun Beverages और Dr Reddy’s

Citi ने L&T को ₹4500 का टारगेट दिया है, जबकि Goldman Sachs ने Varun Beverages को ₹615 का लक्ष्य दिया है. दोनों कंपनियों में ऑर्डर इनफ्लो और बिक्री में बढ़त जारी है.
BofA ने Dr Reddy’s को ₹1600 का टारगेट दिया है, क्योंकि FY27 की शुरुआत में सेमा लॉन्च की उम्मीद है. इसका मौजूदा भाव ₹1198 है.

कंपनी (Stock)ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm)टारगेट प्राइस (₹)
CiplaCiti1,800
ITCJefferies535
SwiggyUBS580
Navin FluorineJefferies6,635
Pidilite IndustriesGoldman Sachs1,700
DLFJefferies1,000
Macrotech (Lodha Realty)Jefferies1,625
Larsen & Toubro (L&T)Citi4,500
Varun BeveragesGoldman Sachs615
Dr. Reddy’sBofA (Bank of America)1,600
Go Digit InsuranceJefferies440
Supreme IndustriesJefferies5,100
Kotak Mahindra BankBofA (Bank of America)2,700
SBI LifeCiti2,550
CoforgeJP Morgan2,500

SBI Life, Kotak Bank और Coforge

Citi ने SBI Life को ₹2550 का टारगेट दिया है. कंपनी के सेगमेंट ग्रोथ और मार्जिन में सुधार को सकारात्मक माना गया है. Kotak Mahindra Bank पर BofA ने ₹2700 का लक्ष्य रखा है, जबकि JP Morgan ने Coforge को ₹2500 का टारगेट दिया है. तीनों में Q2 नतीजे और फंडामेंटल्स मजबूत हैं.

ये भी पढ़ें- Sri Lotus, Radico समेत इन लिस्टेड कंपनियों से बंधी है Shah Rukh Khan की निवेश डोर; जानें किन स्टॉक में है उनका हाथ

इन सेक्टरों में दिख रही है दमदार ग्रोथ

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि भारत की मैक्रो इकोनॉमिक मजबूती, स्थिर कमाई और सेक्टर आधारित रुझान आने वाले महीनों में बाजार को सपोर्ट देंगे. फार्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर, FMCG, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों को बेहतर रिटर्न की संभावना है. नवंबर के ये टॉप 15 स्टॉक्स निवेशकों के लिए ट्रैक पर हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.