Jio BlackRock Flexi Cap फंड ने इन 10 स्टॉक्स में लगाया NFO का 40% पैसा, इस सेक्टर पर सबसे बड़ा दांव

JioBlackRock Flexi Cap Fund ने अपने NFO में जुटाए 1,500 करोड़ को पूरी तरह बाजार में लगा दिया है. फंड ने 142 स्टॉक्स में निवेश किया है, जिसमें टॉप 10 ब्लू-चिप कंपनियों में करीब 40% अलोकेशन है. इसके अलावा फाइनेंशियल, इंडस्ट्रीज और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर सबसे बड़ा दांव लगाया है.

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live/CanvaAI

JioBlackRock Flexi Cap Fund ने NFO में जुटाए करीब Rs 1,500 करोड़ को शुरुआत से ही पूरी तरह बाजार में लगा दिया है. फंड के पास 142 स्टॉक्स का डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. फिलहाल, AMC के पास इस NFO से मिली रकम में से 0% कैश होल्डिंग है. यह कैटेगरी एवरेज (4.1%) की तुलना में काफी आक्रामक एप्रोच को दिखाता है.

इस सेक्टर पर लगाया सबसे बड़ा दांव

फंड ने अपने कुल पोर्टफोलियो का 30.9% हिस्सा फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स पर लगाया है. यानी बैंकिंग और BFSI इस फंड की मुख्य ताकत हैं. इसके बाद इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी पर्याप्त अलोकेशन किया गया है. सेक्टर वाइज यह पैटर्न दर्शाता है कि AI मॉडल और फंड मैनेजर दोनों ने स्थिर और बड़े बिजनेस पर प्राथमिक भरोसा जताया है.

टॉप 10 होल्डिंग्स में ब्लू-चिप की मजबूत पकड़

फंड की टॉप होल्डिंग्स भारत के सबसे बड़े और स्थिर कॉर्पोरेट नामों से बनी हैं. इनमें HDFC Bank, ICICI Bank और SBI मिलकर 17% से ज्यादा पोर्टफोलियो बनाते हैं. इनके अलावा Reliance Industries, Infosys, L&T, TCS, Bharti Airtel, HCL Tech और Adani Ports जैसे दिग्गज स्टॉक्स शुरुआत से ही पोर्टफोलियो की रीढ़ बने हुए हैं. इससे पता चलता है कि फंड का बेस लार्ज-कैप क्वालिटी स्टॉक्स पर टिका है.

लार्ज, मिड और स्मॉल कैप का मिक्स

फंड ने 65% हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में लगाया है, जो कैटेगरी की तुलना में थोड़ा अधिक कंजरवेटिव पोजीशन मानी जा सकती है. इसके अलावा मिड कैप में 21% और बाकी हिस्सा स्मॉल कैप में लगाया है. यह सेटअप शुरुआती चरण में स्थिरता व ग्रोथ दोनों का मिश्रण दर्शाता है.

नॉन लार्ज कैप पर शुरुआती दांव

मिड और स्मॉल कैप स्पेस में पॉलीकैब इंडिया, फोर्टिस हेल्थकेयर और JK सीमेंट तीन सबसे बड़े नाम हैं, जिन पर फंड ने 1.6%–1.7% तक का दांव लगाया है. इसके अलावा मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और विशाल मेगा मार्ट जैसे नाम भी शुरुआती पोर्टफोलियो में शामिल किए गए हैं. यह सेगमेंट फंड की ग्रोथ ओरिएंटेड सोच को दिखाता है.

AI-पावर्ड ऑफबीट पिक्स

फंड की खास बात यह है कि इसके 5 स्टॉक्स किसी भी अन्य flexi-cap फंड में नहीं मिलते. ये ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, डोडला डेयरी, एलकॉन इजीनियरिंग और GMM Pfaudler हैं. इन्हें छोटे अलोकेशन के साथ पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है. ये कॉल्स AI-पावर्ड सिस्टम की रिस्क-रिवॉर्ड एनालिटिक्स और डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स को दर्शाते हैं.

रेयर स्टॉक्स में सीमित एक्सपोजर

फंड ने तीन ऐसे स्टॉक्स भी चुने हैं जिनमें पूरे flexi-cap यूनिवर्स में बहुत कम फंड्स का एक्सपोजर है. ये है एबॉट इंडिया, आदित्य बिरला सन लाइफ AMC और एडवांस्ड एंजायम टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक्स में सीमित फंड्स की दिलचस्पी रही है. यह फंड मैनेजमेंट की सिलेक्टिव कंविक्शन स्टाइल को दर्शाता है.

क्या है फंड की एप्रोच?

JioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो हाई ग्रोथ, डायविर्सफिकेशन और हाई-कॉन्विक्शन अप्रोच का मिश्रण है. ब्लू-चिप्स की मजबूत पकड़, मिड-स्मॉल कैप में ग्रोथ कॉल्स और AI आधारित अनोखी स्टॉक-पिकिंग इसे पारंपरिक flexi-cap फंड्स से अलग बना रही है. यह भारतीय MF इंडस्ट्री में AI-led active investing का नया अध्याय शुरू कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.