Kotak Mahindra Bank का सरप्राइज मूव! 15 साल बाद कंपनी कर सकती है स्टॉक स्प्लिट; जानें क्या है कंपनी का प्लान
Kotak Mahindra Bank ने 21 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 15 साल बाद पहली बार शेयर स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने की घोषणा की है. यह कदम निवेशकों के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे शेयर और सस्ता हो सकता है.
शुक्रवार, यानी 14 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार बंद होते-होते बड़ी हलचल दिखाने लगा. इस तेजी की वजह कई कारकों में से एक, देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक Kotak Mahindra Bank का शेयर स्प्लिट के संकेत देना था. कंपनी 15 साल बाद पहली बार शेयर स्प्लिट पर विचार कर रही है. निवेशकों के लिए यह अहम फैसला इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि शेयर स्प्लिट आम तौर पर स्टॉक को और सस्ता व ज्यादा सुलभ बनाता है, जिससे बाजार में ट्रेडिंग बढ़ती है.
21 नवंबर को होगा बड़ा फैसला
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 21 नवंबर को बोर्ड बैठक होगी, जिसमें 5 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. यह प्रस्ताव अगर पास होता है तो बैंक के शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी और कीमत अपेक्षाकृत कम हो सकती है.
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट ऐक्शन है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे यूनिट्स में बांटती है. इसका मकसद है कि शेयर की कीमत कम होकर आम निवेशकों की पहुंच में आए, जिससे liquidity बेहतर होती है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: बिहार इलेक्शन का मार्केट कनेक्शन! नतीजों के बाद अब इन 9 स्टॉक्स पर रखें नजर, ‘NDA’ जैसा दे सकते है रिटर्न
2010 के बाद पहली बार
Trendlyne के अनुसार, Kotak Mahindra Bank ने अंतिम बार 2010 में शेयर स्प्लिट किया था. ऐसे में 15 साल बाद आने वाला यह प्रस्ताव बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2079 रुपये पर बंद हुए. ये बीते दिन के बंद कीमत से 0.22 फीसदी की तेजी को दिखाता है. इसका मौजूदा मार्केट कैप 4,12,571 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Q2 Result Tata Motors PV: ₹76170 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट, फिर भी ऑपरेशनल घाटा! कहां हुआ खेल?
शानदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ने लगा शेयर, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट; 56255% का दे चुका है रिटर्न
बिहार इलेक्शन का मार्केट कनेक्शन! नतीजों के बाद अब इन 9 स्टॉक्स पर रखें नजर, ‘NDA’ जैसा दे सकते हैं रिटर्न
Jio BlackRock Flexi Cap फंड ने इन 10 स्टॉक्स में लगाया NFO का 40% पैसा, इस सेक्टर पर सबसे बड़ा दांव
