19 फीसदी भागा इस टेक्सटाइल कंपनी का शेयर, 1 साल में 58 फीसदी का रिटर्न; Q2 में 68% उछला नेट प्रॉफिट

महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 19% तक तेजी आई. कंपनी ने Q2 FY26 में मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें रेवेन्यू 30 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 68% सालाना बढ़कर 5.8 करोड़ रुपये रहा. नेट मार्जिन भी 19% तक पहुंच गया. टेक्सटाइल और टेक्निकल टेक्सटाइल उत्पादों की बढ़ी मांग और बेहतर लागत प्रबंधन ने कंपनी के नतीजों को मजबूती दी.

महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 19% तक तेजी आई. Image Credit: Getty image

Mahalaxmi Rubtech Limited: शुक्रवार की ट्रेडिंग में टेक्सटाइल कंपनी Mahalaxmi Rubtech Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. पारंपरिक टेक्सटाइल और पॉलिमर आधारित टेक्निकल टेक्सटाइल तथा रबर उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा उछल गए. कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जिनमें नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई. इसके चलते निवेशकों की दिलचस्पी शेयर में तेजी से बढ़ गई. कंपनी एक साल में 58 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुकी है.

Q2 में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ

महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 30 करोड रुपये दर्ज किया. यह पहली तिमाही की तुलना में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि है. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. कंपनी के टेक्सटाइल और टेक्निकल उत्पाद सेगमेंट में मांग में तेजी ने रेवेन्यू को मजबूती दी.

नेट प्रॉफिट में 68 फीसदी की उछाल

Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.8 करोड रुपये रहा. यह पिछली तिमाही की तुलना में 32 फीसदी और सालाना आधार पर 68 फीसदी अधिक है. बेहतर मार्जिन और उच्च बिक्री ने कंपनी के मुनाफे को मजबूती से बढ़ाया है. यह निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

ये भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का राइजिंग स्टार! शानदार नतीजों के बाद शेयर ने पकड़ी स्पीड, भाव 50 से कम

नेट प्रॉफिट मार्जिन हुआ मजबूत

कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन Q2 में बढकर 19 फीसदी तक पहुंच गया. पिछली तिमाही में यह 17 फीसदी था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 14 फीसदी. मार्जिन में यह ग्रोथ कॉस्ट मैनेंजमेंट और उच्च मूल्य वाले टेक्निकल टेक्सटाइल उत्पादों की मांग को दिखाती है.

शेयर ने एक साल में दिया 53 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास शेयर 241 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. यह पिछले क्लोजिंग की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. 1 साल में शेयर ने 53 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए है. पिछले एक महीने में भी शेयर करीब 15 फीसदी चढ़ा है.

कंपनी क्या करती है

महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेड पारंपरिक टेक्सटाइल टेक्निकल टेक्सटाइल और रबर आधारित उत्पाद बनाने का काम करती है. कंपनी का कारोबार 40 से ज्यादा देशों में फैला है. यह प्रिंटिंग ब्लैंकेट टेक्सटाइल प्रिंटिंग उत्पाद रबर कोटेड फैब्रिक हाइड्रोलिक सील और कई विशेष टेक्निकल उत्पाद बनाती है. कंपनी की बडी कमाई टेक्सटाइल प्रोडक्ट सेगमेंट से आती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.